Bareilly Crime: किसान को रास्ते में रोका, सीने में 4 गोली मारी; 3 साल पहले … – भारत संपर्क

0
Bareilly Crime: किसान को रास्ते में रोका, सीने में 4 गोली मारी; 3 साल पहले … – भारत संपर्क

मृतक पुष्पेंद्र गंगवार के परिजनों ने रास्ते में शव रखकर लगाया जाम.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाई की हत्या की पैरवी करना किसान पुष्पेंद्र गंगवार को भारी पड़ गया. सोमवार देर शाम गांव से शहर वाले घर पर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पुष्पेंद्र की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, 2021 में पुष्पेंद्र के भाई विनोद गंगवार की हत्या कर दी गई थी, तभी से वह इस मामले की पैरवी कर रहा था. सोमवार को जब पुष्पेंद्र गांव से शहर आ रहा था, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसके सीने में चार गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्यारों की तलाश में जुट गई.
सोमवार को भुता थाना क्षेत्र के बरेली-बीसलपुर रोड के पढोली गांव के पास किसान पुष्पेंद्र गंगवार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक पुष्पेंद्र गंगवार अपने भाई विनोद गंगवार की 2021 में हुई हत्या की पैरवी कर रहा था. सोमवार शाम पुष्पेंद्र गांव से शहर वाले घर पर आ रहा था, तभी तीन बाइक सवारों ने उसको रास्ते में रोक लिया गया. तीनों पुष्पेंद्र को गोलियों से भूनने के बाद फरार हो गए.
परिवार वालों ने शव रखकर लगाया जाम
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी देहात और सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. वहीं मृतक के परिजनों ने रास्ते में शव रखकर जाम लगा दिया, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद जाम खोल दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपियों की तलाश कर उनको जेल भेजे.
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल पुत्र बाबूराम निवासी खरदा गांव थाना भुता बाइक से जा रहा था, तभी पुष्पेंद्र के ऊपर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुष्पेंद्र को उपचार के लिए भेजा, लेकिन अस्पताल में मौत हो गई. एसएसपी ने बताया कि अभी तक दो आरोपियों की पहचान की गई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं.
3 साल पहले हुई थी मृतक के भाई की हत्या
जांच-पड़ताल में पता चला कि मृतक पक्ष का गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल और इसके परिवार से पुरानी रंजिश है, जिसमें वर्ष 2021 में मृतक के भाई विनोद गंगवार की हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में पूरनलाल का भाई पवन कुमार जेल गया था. इस मुकदमे में मृतक पुष्पेंद्र गंगवार वादी था. सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी थी और वर्तमान में मुकदमा अंतिम चरण में कोर्ट में विचाराधीन था.
जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- SSP
एसएसपी ने बताया कि मामले में मृतक पक्ष के परिवारीजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. आरोपियों के ठिकानों पर दबिश के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है. एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, क्षेत्राधिकारी और थाने की टीम इन सबको लगाया गया है. सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए कठोर कार्रवाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट की बैठक, CM बोले- अखिल भारतीय कालिदास समा… – भारत संपर्क| कहे तोसे सजना से तार बिजली से पतले..बॉलीवुड में भी चला शारदा सिन्हा की आवाज का… – भारत संपर्क| इटली का पहला क्रिकेटर, IPL Mega Auction में लगेगी जिस पर बोली, मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क| बस्तर ओलंपिक-2024 : बस्तर संभाग के सभी विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तिथि… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bareilly Crime: किसान को रास्ते में रोका, सीने में 4 गोली मारी; 3 साल पहले … – भारत संपर्क