चमगादड़ का मास्क और काला सूट… Val Kilmer से Robert Pattinson तक, वो एक्टर्स जो… – भारत संपर्क

Adam West – Batman (1966): इसी नाम की टेलीविजन सीरीज से अलग, एडम वेस्ट की बैटमैन पर आज भी दुनिया भर के दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है. इस रोल में वेस्ट ने खूब वाहवाही बटोरी थी.
Michael Keaton – Batman (1989), Batman Returns (1992), The Flash (2023): माइकल कीटन ने बैटमैन के इस किरदार में जान फूंक दी थी. गौथम शहर के रक्षक के तौर पर ये बैटमैन का किरदार लोगों के सबसे फेवरेट में से एक है.
Kevin Conroy – Batman: Mask of the Phantasm (1993): इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं होती, और केविन को बैटमैन को तौर वो शोहरत नहीं मिली जो वो डिजर्व करते थे.
Val Kilmer – Batman Forever (1995): वैल किलमर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका ये किरदार आज भी लोगों के बीच जिंदा है. वैल ने इस रोल के लिए काफी मेहनत की थी जो उनके किरदार में दिखाई देती है.
George Clooney – Batman & Robin (1997): आज के दौर में ये बात कोई नहीं मानेगा कि कभी बैटमैन की कोई फिल्म फ्लॉप भी गई थी, लेकिन 1997 की ये फिल्म एक फ्लॉप थी. उस दौर में कॉमिक इतनी फेमस थी कि कोई फिल्म को पसंद ही नहीं कर रहा था.
Christian Bale – Batman Begins (2005), The Dark Knight (2008), The Dark Knight Rises (2012): क्रिश्चियन बेल को आज भी बैटमैन के लिए बेस्ट च्वॉइस माना जाता है. डार्क नाइट को कौन भूल सकता है. ना सिर्फ इस फिल्म को हीथ लेजर के लिए याद किया जाता है बल्कि इसलिए भी इसे याद करते हैं क्योंकि, बैटमैन की कहानी को क्रिश्चियन ने एक नई ऊंचाई दी थी.
Ben Affleck – Batman v Superman: Dawn of Justice (2016), Suicide Squad (2016), Justice League (2017), Zack Snyder's Justice League (2021), The Flash (2023): एक ऑस्कर विनिंग एक्टर के तौर पर बेन ने खुद को हमेशा साबित किया है. इस फिल्म में भी एक्टर ने शानदार रोल किया था.
Will Arnett – The Lego Batman Movie (2017): कॉमेडी स्टार विल अर्नेट ने इस लिगो फिल्म में मोस्ट अक्लेंम्ड बैटमैन का रोल निभाया था. उन्होंने अपने शार्प सेंस ऑफ ह्यूमर से इस किरदार में जान डाल दी थी.
Robert Pattinson – The Batman (2022): Twilight फेम एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की थी. ये एक सोलो बैटमैन फिल्म थी, जिसे आजतक याद किया जाता है.