IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क

संजू से अनबन पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि संजू सैमसन- राहुल द्रविड़ के बीच संबंधों में खटास आ गई है. इस दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसका असर टीम के खेल पर भी पड़ रहा है. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक 7 मैचों में से 5 मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में इस मुद्दे पर अब टीम के हेड कोच ने चुप्पी तोड़ दी है और सब कुछ साफ कर दिया है.
संजू से अनबन पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए सुपर ओवर के दौरान का था. तब संजू सैमसन टीम हडल से गायब थे और कोच राहुल द्रविड़ सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ रणनीति बना रहे थे. इस दौरान एक खिलाड़ी ने संजू को हडल की ओर बुलाने की कौशिश भी की, लेकिन वह हाथ से इशारा करते हुए नजर आए थे. जिसके बाद लड़ाई की खबरों ने और तूल पकड़ना था. लेकिन द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ अनबन की बातों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पता नहीं कि ऐसी खबरें कहां से आती हैं. संजू और मैं एक ही पेज पर हैं. वह हमारी टीम का एक बहुत ही अहम हिस्सा हैं. वह टीम की हर चर्चा और फैसले में शामिल होते हैं. कभी-कभी, जब आप खेल हार जाते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है और हम इसे अपने प्रदर्शन के आधार पर ले सकते हैं, लेकिन हम इस आधारहीन बात के बारे में कुछ नहीं कर सकते. टीम का माहौल बहुत अच्छा है. मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं. लोग नहीं समझते कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है.’
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी RR की टीम
राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच 19 अप्रैल को लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलना है. उनकी नजर लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ने पर रहेगी. वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. हालांकि, इस मैच में कप्तान संजू सैमसन के खेलने पर सस्पेंस है. संजू सैमसन पिछले मैच में बाजू में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इससे पहले वह चोट के चलते सीजन के शुरुआत तीन मैचों में भी बतौर बल्लेबाज भी खेलते हुए नजर आए थे. तब रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी.