10 मिनट में डिलीवरी की तेज हुई लड़ाई, Swiggy-Zepto का बिस्तर बांधने आया Blinkit… – भारत संपर्क

0
10 मिनट में डिलीवरी की तेज हुई लड़ाई, Swiggy-Zepto का बिस्तर बांधने आया Blinkit… – भारत संपर्क
10 मिनट में डिलीवरी की तेज हुई लड़ाई, Swiggy-Zepto का बिस्तर बांधने आया Blinkit Bistro App

ब्लिंकिट का Bistro ऐप.Image Credit source: Google Play Store

Zomato Blinkit Bistro App: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक नया ऐप Bistro लॉन्च कर दिया है. जोमैटो के मालिकाना हक वाले ब्लिंकिट का नया ऐप 10 मिनट में फूड डिलीवर करने की सुविधा देगा. मार्केट में 10 मिनट में डिलीवरी देने की सर्विस का काफी क्रेज चल रहा है. अब ब्लिंकिट 10 मिनट में खाना पहुंचाने की लड़ाई में कूद गया है. Bistro ऐप मार्केट में पहले से मौजूद Zepto Bolt और Zepto Cafe जैसे प्लेटफॉर्म के लिए नई चुनौती बनेगा.

फूड डिलीवरी सेगमेंट में जोमैटो और स्विगी का आपस में कड़ा मुकाबला है. ब्लिंकिट के जरिए जोमैटो ने 10 मिनट में फूड डिलीवरी देने की सर्विस में भी आगाज कर दिया है. इस नए ऐप को लाने का मकसद जेप्टो कैफे और स्विगी बोल्ट की तरह फास्ट फूड डिलीवरी देना है. आइए जानते हैं कि ब्लिंकिट का नया ऐप कैसे काम करेगा.

ऐसे काम करेगा Bistro App

Bistro अपने कंपटीटर ऐप्स की तरह ही काम करेगा. यह आपको खाने-पीने की चीजें चुनने की सुविधा देगा, जिन्हें अलग-अलग एरिया में मौजूद किचन में तैयार किया जाता है. फिलहाल, यह ऐप टेस्टिंग फेज में हैं, और गुरुग्राम के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही काम कर रही है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है, यह अभी एपल ऐप स्टोर पर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें

10 मिनट में फूड डिलीवरी

गूगल प्ले स्टोर पर Bistro ऐप का डिस्क्रिप्शन बताता है कि यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो तुरंत खाने का इंतजाम चाहते हैं. इस ऐप का दावा है कि ये आपको स्नैक्स, मील्स और ड्रिंक्स समेत बड़ी वैरायटी के साथ फूड ऑप्शन देता है, जिनकी डिलीवरी मात्र 10 मिनट में हो जाएगी.

इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “चाहे आपको नाश्ते या खाने की तलब हो, Bistro खाने को सीधे आपके दरवाजे पर, तेजी से पहुंचाता है.”

Blinkit के नेटवर्क का फायदा

ब्लिंकिट पहले से इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस देता है. इसका मौजूदा डिलीवरी नेटवर्क Bistro के काफी काम आएगा. ब्लिंकिट के नेटवर्क में डार्क स्टोर्स और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है. इससे Bistro को अपने कंपटीटर्स पर बढ़त लेने में मदद मिल सकती है. इन सभी चीजों के जरिए ब्लिंकिट Bistro के डिलीवरी टाइम को बेहतर कर सकता है, और इसकी रीच को बढ़ा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क