BCCI ने किया नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह – भारत संपर्क

0
BCCI ने किया नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह – भारत संपर्क

BCCI ने किया नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान. (फोटो- BCCI WOMENS/X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए महिला क्रिकेटर्स की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई ने इस बार टीम इंडिया की 16 महिला खिलाड़ियों को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटर्स की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. 17 में से 3 खिलाड़ियों को ग्रेड ए में रखा है. वहीं, ग्रेड बी में 4 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इनके अलावा 9 खिलाड़ियों को ग्रेड सी में जगह दी गई है. ये कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 तक के लिए है.
BCCI ने किया नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
बीसीसीआई ने ग्रेड ए में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा को ग्रेड ए कैटेगरी में जगह दी है. वहीं बी ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ये 4 खिलाड़ी रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा हैं. इनके अलावा यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को ग्रेड सी में रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रेस रिलीज करते हुए इसका ऐलान किया.

🚨 News 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Women)#TeamIndia pic.twitter.com/fwDpLlm1mT
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 24, 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेड ए में शामिल हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को 30-30 लाख रुपए दिए जाएंगे. इनके अलावा ग्रेड सी में शामिल सभी 9 खिलाड़ियों को साल के 10-10 लाख रुपए मिलेंगे. पिछले साल भी तीनों ग्रेड के लिए यही रकम दी गई थी.
पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम पैसा
बता दें, बीसीसीआई महिला और पुरुष खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस देती है. लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बहुत बड़ा अतंर है. पुरुष खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी हैं, जिसमें ग्रेड ए प्लस भी, इस ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं, ग्रेड ए कैटेगरी में 5 करोड़ रुपए, ग्रेड बी में तीन करोड़ रुपए और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए सलाना मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जशपुर की छवि को राष्ट्रीय पर्यटन पटल पर उकेरने मुख्यमंत्री साय की पहल: तीन प्रमुख पर्यटन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट…| सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर मेकर्स ने चलाई कैंची, 200 करोड़ी फिल्म अब हो गई इतनी… – भारत संपर्क| WhatsApp कराएगा आईफोन वालों के मजे, देगा Instagram वाला फीचर – भारत संपर्क| 64 साल पहले घर से भाग गया था जोड़ा, अब 80 की उम्र में फिर से बने दूल्हा-दुल्हन……