इन खिलाड़ियों को लेकर हरकत में आया BCCI, जारी किए निर्देश, अब इस फैसले को म… – भारत संपर्क

0
इन खिलाड़ियों को लेकर हरकत में आया BCCI, जारी किए निर्देश, अब इस फैसले को म… – भारत संपर्क

BCCI ने घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश (Photo: AFP)
टीम इंडिया से बाहर होकर जो खिलाड़ी फिट होने के बावजूद आराम से बैठे हैं, उन्हें लेकर BCCI हरकत में आ चुका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वैसे खिलाड़ियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें अब मानना ही होगा. BCCI के जारी किए दिशा-निर्देश उन खिलाड़ियों के लिए हैं, जो रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाकर IPL 2024 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. BCCI चाहता है कि वो सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में अपनी-अपनी स्टेट टीमों के लिए मुकाबला खेलें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने सोमवार को सभी खिलाड़ियों इमेल कर दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. हालांकि, इससे उन खिलाड़ियों को फिलहाल बाहर रखा गया है, जो NCA में रिहैब कर रहे हैं. बाकी सभी खिलाड़ियों को 16 फरवरी से पहले अपनी-अपनी स्टेट टीमों से जुड़ना होगा. रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड की शुरुआत 16 फरवरी से हो रही है.
इन खिलाड़ियों पर होगा BCCI के निर्देशों का असर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के इन दिशा-निर्देशों का सबसे ज्यादा असर इशान किशन पर होगा, जिनके बार-बार रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबरें आ रही थी, लेकिन वो इससे दूरी बनाए हुए थे. हाल ही में इशान किशन की तस्वीरें सामने आई, जिसमें वो बड़ौदा में पंड्या ब्रदर्स के साथ IPL को लेकर अभ्यास करते नजर आए थे. लेकिन, अब इशान को ऐसे अभ्यासों पर विराम लगाकर जमशेदपुर के लिए कूच करना होगा, जहां अगले राउंड में उनकी स्टेट टीम झारखंड का मुकाबला राजस्थान से है.
ये भी पढ़ें

BCCI के इस सख्त कदम का असर सिर्फ इशान पर ही नहीं पड़ा है. बल्कि उनकी तरह कई और खिलाड़ियों पर भी पड़ा है, जो रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाए हुए थे. ऐसे खिलाड़ियों में क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर का भी नाम है. ये सभी खिलाड़ी रणजी से दूर IPL की तैयारी में जुटे थे. उसे स्टार्ट का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, बोर्ड के दिशा-निर्देश के बाद अब उन्हें रणजी के मैदान पर उतरना ही होगा. इसी तरह टीम इंडिया से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर को भी अपनी मुंबई की टीम जॉइन करनी होगी.
16 फरवरी से खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच
इन दिशा-निर्देशों की जानकारी रखने वाले BCCI के एक अधिकारी के हवाले से क्रिकबज ने लिखा कि कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल तक खुद को सीमित नहीं रख सकता. उन्हें अपनी स्टेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में भी खेलना होगा.
बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इस मसले पर पहले ही सवाल उठा चुके थे. उन्होंने कहा था कि जब पुजारा और रहाणे रणजी में खेल सकते हैं तो बाकी क्यों नहीं? क्या वो सिर्फ इसलिए बाहर रहेंगे कि उनका IPL में करार है? बहरहाल, BCCI के उठाए इस सख्त कदम के बाद उम्मीद है अब आकाश चोपड़ा को भी शिकायत नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क