एक पैसा नहीं लेती BCCI, इस टूर्नामेंट में छोड़ देती है करोड़ों रुपए, वजह जा… – भारत संपर्क

0
एक पैसा नहीं लेती BCCI, इस टूर्नामेंट में छोड़ देती है करोड़ों रुपए, वजह जा… – भारत संपर्क

BCCI इस टूर्नामेंट में छोड़ देती है करोड़ों रुपए. (फोटो- Pti)
क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा दबदबा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर देश भारत के खिलाफ खेलना चाहता है, क्योंकि इससे उनकी भी अच्छी कमाई होती है. इसी वजह से भारतीय बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी हैं. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को अधिकारियों कोअच्छी सुविधाओं देने के लिए मशहूर है. बाकी देशों के मुकाबले भारतीय खिलाड़ी कमाई भी ज्यादा करते हैं. लेकिन क्रिकेट का एक ऐसा टूर्नामेंट भी है, जिससे बीसीसीआई एक भी पैसा नहीं लेती है. वह अपने हिस्से की कमाई भी बाकी बोर्ड के लिए दे देती है.
BCCI इस टूर्नामेंट में छोड़ देती है करोड़ों रुपए
दरअसल, बीसीसीआई एशिया कप की कमाई से एक भी पैसे अपने पास नहीं रखती है. इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह है, जिसका खुलासा पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने किया था. आकाश चोपड़ा ने एक बार अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप की कमाई के बारे में बात करते हुए ये बड़ा बयान दिया था. आकाश चोपड़ा ने कहा था, एक चीज मैं आपको बता दूं कि एशिया कप के इतिहास में अभी तक जब से एशिया कप चल रहा है. इसका रेवेन्यू आता है ब्रॉडकास्ट से, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक एक भी पैसा नहीं लिया है. बीसीसीआई एसीसी के पैसे नहीं छूती है.’
आकाश चोपड़ा ने इसकी वजह बताते हुए कहा था, ‘हर बार जब भी बीसीसीआई के हिस्से में कुछ आता है तो वह एशियन क्रिकेट काउंसिल को ही दे देती है ताकि जिस देश में क्रिकेट डेवलपमेंट की जरूरत है वहां पर इन पैसों को खर्च किया जा सके.’ लेकिन बाकी कोई भी देश ऐसा नहीं करता है. वह श्रीलंका हो, पाकिस्तान या कोई और वह सभी अपने सारे पैसे खुद रखते हैं.
बीसीसीआई की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की नेटवर्थ करीब 2.25 अरब डॉलर यानी 19,500 करोड़ रुपए है. बीसीसीआई की सबसे ज्यादा कमाई इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए होती है. कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ 79 मिलियन डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए के आसपास ही है. वहीं, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ करीब 59 मिलियन डॉलर यानी 492 करोड़ रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क