BCCI इन 3 शहरों में कराएगी IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले, जानिए फिर कब शुरू ह… – भारत संपर्क

IPL 2025 दोबारा शुरू करने को लेकर आया बड़ा अपडेट. (Photo: PTI)
BCCI ने 9 मई को पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. अब इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन कराने के लिए साउथ के तीन शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है. अगर टूर्नामेंट दोबारा मई में शुरू हो जाता है तो बचे हुए 16 मैचों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद की मेजबानी में खेली जाएगी. हालांकि, बीसीसीआई अभी इसके लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
दोबारा कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मई में शुरू करने का बैकअप प्लान बना लिया है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उसने कोई कट-ऑफ तारीख तय की है या नहीं. बोर्ड ने भले ही फिर से टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं और 3 शहरों को तैयार कर लिया है. इसके बावजूद बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि मौजूदा माहौल में आईपीएल करना काफी मुश्किल है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अलग-अलग फ्रेंचाइजी के अधिकारियों से बातचीत करने पर उन्होंने अनौपचारिक रूप से बताया है कि इस सीजन के बचे हुए मुकाबले साल के अंत में खेले जा सकते हैं.
विदेशी खिलाड़ी बड़ी चुनौती
आईपीएल 2025 को सस्पेंड करने के साथ ही विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौटने की मांग करने लगे थे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए संपर्क भी किया था. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो धर्मशाला में कुछ विदेशी खिलाड़ी काफी घबरा गए थे. पाकिस्तान से टकराव के बाद सभी एक-एक करके अगली फ्लाइट से अपने देश लौटने लगे हैं. शनिवार तक उनके भारत छोड़ने की उम्मीद है. ऐसे में लीग दोबारा शुरू भी हो जाती है तो उन्हें वापस लाना एक बड़ी चुनौती होगी.
हालांकि, फ्रेंचाइजी को भरोसा है कि अगर मई में टूर्नामेंट फिर से शुरू हो जाता है तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी टीम से जुड़ जाएंगे. लेकिन उन्होंने ये भी माना कि अगर समय सीमा 25 मई से आगे बढ़ाई गई तो कोई गारंटी नहीं होगी. दरअसल, 25 मई को कोलकाता में आईपीएल का फाइनल मैच होना था. इसके बाद कई खिलाड़ी अपने देश के लिए बाइलेटरल सीरीज खेलने में व्यस्त हो जाएंगे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है.
आईपीएल के बचे हुए मुकाबले
आईपीएल 2025 में 74 में से 57 मैच पूरे हो चुके हैं. वहीं 58वां मैच 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसे 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया. BCCI ने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि वह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं.
लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक नए शेड्यूल के साथ इस मैच को भी पूरा किए जाने की उम्मीद जताई गई है. यानि टूर्नामेंट में अभी 12 लीग मैच, 3 प्लेऑफ और एक फाइनल मुकाबला बचा हुआ है. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, हैदराबाद को पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करनी थी, जबकि कोलकाता को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी करनी थी. लेकिन अब बीसीसीआई इसके लिए ताजा शेड्यूल जारी करेगी.