IND vs NZ सीरीज के लिए BCCI की बड़ी तैयारी, मुंबई-अहमदाबाद-बेंगलुरु नहीं, इ… – भारत संपर्क

0
IND vs NZ सीरीज के लिए BCCI की बड़ी तैयारी, मुंबई-अहमदाबाद-बेंगलुरु नहीं, इ… – भारत संपर्क

टीम इंडिया खेलेगी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज (फोटो- Hannah Peters/Getty Images)
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 में 5 मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. इस व्हाइट बॉल सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 8 वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम और बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम का नाम नहीं है. इस लिस्ट में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को शामिल किया गया है.
शॉर्टलिस्ट किए गए वेन्यू
शॉर्टलिस्ट किए गए वेन्यू है- जयपुर, मोहाली, इंदौर, राजकोट, गुवाहाटी, हैदराबाद, नागपुर और त्रिवेंद्रम. यहां पहले भी इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. इस व्हाइट बॉल सीरीज में पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 5 मैच की टी20 सीरीज होगी. यह सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेली जाएगी. इससे दोनों टीमों को काफी मदद मिलेगी.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2025 टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी इस टूर्नामेंट से पहले हो जाएगी. टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलते हुए नजर आएगी.
यहां जाने टीम इंडिया का शेड्यूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज अहमदाबाद और नई दिल्ली में होगी. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह दो टेस्ट मैच कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. इन दोनों के बीच तीन वनडे मैच भी होंगे जो रांची, रायपुर, और विजाग में होस्ट किए जाएंगे. 4 टी20 मैच कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला और लखनऊ में नवंबर और दिसंबर महीने में खेले जाएंगे.
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की बात की जाए तो ये जनवरी 2026 में खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी और मार्च महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में होगा. आईसीसी इवेंट के खत्म होने के बाद आईपीएल 2026 की भी शुरुआत हो जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…