हर क्राइम को लेकर अलर्ट रहें पुलिस अधिकारी, CM मोहन यादव ने जारी किया निर्द… – भारत संपर्क

0
हर क्राइम को लेकर अलर्ट रहें पुलिस अधिकारी, CM मोहन यादव ने जारी किया निर्द… – भारत संपर्क

पुलिस अफसरों के साथ बैठक करते हुए सीएम डॉ.मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार एक्शन में हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने अपनी कड़ी नजर बनाए रखी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक पुलिस मुख्यालय (PHQ) पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और किसी भी घटना को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों से मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में हर हालात से अपडेट रहें. इस दौरान उन्होंने अशोकनगर एसपी और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान एमपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र की घटनाओं के संबंध में तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे दायित्व के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की.

प्रदेश की कानून व्यवस्था के संदर्भ में आज पुलिस मुख्यालय, भोपाल में आकस्मिक बैठक कर उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/M906Jjy6ZR
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 31, 2024

शांति-सद्भाव का माहौल बनाए रखें
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जरूरत के मुताबिक फील्ड अधिकारी रात्रि विश्राम भी जरूर करें लेकिन पूरे राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहें.
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि गंभीर घटनाओं पर अधिकारी तत्काल कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है. यदि कोई आपराधिक पृष्ठभूमि का है तो उसके के बारे में पूरी विस्तृत पड़ताल कर सख्त कदम उठाया जाना चाहिए.
सोशल मीडिया से जागरुकता अभियान चलाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था से संबंधित गलत या भ्रामक जानकारी को भी तत्काल दुरुस्त कर देना चाहिए. उन्होंने ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से अपराध नियंत्रण की जानकारियों को आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में शुरू हुआ चार दिवसीय…- भारत संपर्क| अलविदा मनोज कुमार जी …. — भारत संपर्क| क्रिएटर्स की होगी मौज, YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर – भारत संपर्क| फर्क नहीं पड़ता…वेंकटेश अय्यर बोले- 23.75 करोड़ रुपये हर मैच में रन बनाने… – भारत संपर्क| ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क