प्राइम वीडियो का पासवर्ड बांटने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती पड़ जाएगी भारी – भारत संपर्क

0
प्राइम वीडियो का पासवर्ड बांटने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती पड़ जाएगी भारी – भारत संपर्क

अमेजन प्राइम मेंबरशिप एक दोस्त लेता है. लेकिन उसका फायदा और 4-5 दोस्त मिलकर उठाते हैं. कई सारी डिवाइस में एक ही पासवर्ड लगता जाता है. जिसकी वजह से कई बार पासवर्ड इतना घूम जाता है कि आपकी ही डिवाइस से हट जाता है. ऐसे में आप सोचते हैं कि एक्स्ट्रा लोगों के डिवाइस से एक्सेस रिमूव कर दिया जाए. लेकिन अब आप ऐसा सोच भी नहीं सकते हैं. अब अमेजन ने डिवाइस रिमूवल लिमिट एक्सेस पर और ज्यादा कंट्रोल जोड़ दिया है. अब आप एक महीने में केवल 2 ही डिवाइस को रिमूव कर सकते हैं. अगर एक महीने में 2 डिवाइस रिमूव कर चुके हैं, तो तीसरे डिवाइस को नहीं हटा पाएंगे. नीचे इसको आसान भाषा में समझें.

क्या है अमेजन की डिवाइस रिमूवल लिमिट?

इस बात को आप ऐसे समझें… अमेजन प्राइम मेंबरशिप का पासवर्ड 5 से ज्यादा डिवाइस में एक्सेस कर लिया जाता है, तो वो कुछ डिवाइस में वर्क नहीं करता है. इस लिस्ट में आपका खुदका भी डिवाइस शामिल हो सकता है. ऐसे में खर्चा कर के मेंबरशिप भी ली और फोन में चल ही नहीं पाए तो क्या फायदा? आप अपने पास कंट्रोल रखते हैं कि जब चाहे किसी भी डिवाइस को हटा सकते हैं. लेकिन अब आप एक महीने में केवल 2 ही डिवाइस को हटा सकते हैं.

Amazon Prime Removal Limit Reached 2

Amazon Prime Removal Limit Reached 2

अमेजन प्राइम 5 ज्यादा डिवाइस में चलाया तो क्या ?

भारत में अमेजन प्राइम एक साथ 5 डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है. जिसमें दो टीवी और तीन स्मार्टफोन में एक्सेस किया जा सकता है. पहले 5 डिवाइस में ही आप प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं. अगर गलती से कोई और एक्सेस करने की कोशिश करता है तो पहले 5 डिवाइस में साइनआउट हो जाता है.

ये भी पढ़ें

अमेजन की नई लिमिट को देखते हुए बेहद जरूरी है कि आप अपनी प्राइम मेंबरशिप का पासवर्ड 5 से ज्यादा लोगों तक शेयर ना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…