बीच IPL वैभव सूर्यवंशी का बदला कोच, 20 लाख रुपये मिलेगी सैलरी! – भारत संपर्क

0
बीच IPL वैभव सूर्यवंशी का बदला कोच, 20 लाख रुपये मिलेगी सैलरी! – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में बनाए 252 रन (Photo: PTI)
भले ही IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर थम गया मगर ये सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है. इस IPL के बीच में ही वैभव सूर्यवंशी का कोच भी बदल गया है. वैसे तो क्रिकेट का ककहरा सिखाकर वैभव को IPL तक लाकर खड़े करने वाले उनके बचपन के कोच मनीष ओझा हैं. मगर हम यहां उनकी नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी की घरेलू क्रिकेट टीम बिहार की बात कर रहे हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने घरेलू क्रिकेट के नए सीजन के लिए नया कोच अपॉइंट किया है. बिहार की क्रिकेट टीम के नए कोच का नाम विनायक सामंत हैं. मतलब अब सामंत, बिहार क्रिकेट टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी को भी घरेलू क्रिकेट में कोच करते दिखेंगे.
मुंबई से आया बिहार क्रिकेट टीम का कोच
विनायक सामंत घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए बतौर विकेटकीपर खेल चुके हैं. लेकिन अब वो बिहार क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे. बिहार की टीम को कोच करने से पहले विनायक सामंत 2018 से 2020 तक, दो सीजन में, मुंबई को भी कोच कर चुके हैं. 2023-24 सीजन में वो असम क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट एकेडमी में फील्डिंग कोच रहे थे. उन्होंने 2023-24 में ही मुंबई की अंडर-23 टीम को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कोचिंग दी थी. इसके अलावा विनायक सामंत के पास कोचिंग का इटनेशनल एक्सपोजर भी है. बिहार का कोच बनने से पहले वो बेल्जियम की क्रिकेट टीम को यूरोपियन लीग में कोच कर रहे थे.

वैभव सूर्यवंशी के लिए क्या है प्लान?
विनायक सामंत ने मुंबई मिरर से बातचीत में खुद बिहार क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वो इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वो बिहार क्रिकेट को आगे ले जाने और वहां के कुछ जबरदस्त टैलेंट के साथ काम करने को लेकर तैयार हैं. विनायक सामंत ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा कि उनमें कितनी कमाल की काबिलियत है, ये हम सब IPL में देख चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वैभव अभी काफी यंग है. मैं उनके नेचुरल गेम को छेड़ना नहीं चाहूंगा. लेकिन हां मैं उसे कुछ गाइडेंस के साथ रेड बॉल क्रिकेट के लिए एडजस्ट करने की कोशिश करूंगा. ताकि वो रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म कर सकें.
15 से 20 लाख मिलती है एक सीजन की सैलरी!
बिहार क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर विनायक सामंत को मुंबई के ही पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर आनंद यालविगी ने चुना है, जो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में गेम डेवलपमेंट और ऑपरेशन के डायरेक्टर हैं. जहां तक बिहार क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर विनायक सामंत की सैलरी की बात है, तो उसे लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी सीजन की सैलरी 15 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने में…| जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क| पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क| पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 या 2 नहीं, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए 4 स्मार्टफोन्स – भारत संपर्क