इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘जीरो वेस्ट’ शादी का खूबसूरत वीडियो, सजावट, वरमाला और कप प्लेट…


ऐसे बिना ज्यादा खर्च के शानदार शादी Image Credit source: herbeshwari
शादी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है. हर कोई चाहता है कि इस दिन किसी तरह की कोई कमी ना रहे. यही कारण है कि घर-परिवार इसके लिए पैसा पानी की तरह बहाने को तैयार रहते हैं. हालांकि इन चीजों में पैसा के साथ और भी कई चीजें जो वेस्ट होती है. जिसकी झलक अगली सुबह देखने को मिल जाती है. वेडिंग स्पेंड्स रिपोर्ट 2.0 2023 के एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने देश में एक मिडिल क्लास औसतन अपनी शादी पर लगभग 15-25 लाख रुपये खर्च करता है. हालांकि कई लोग बजट में शादी करना चाहते है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता हैं कि वह किस तरीके से शादी करे की उनका ज्यादा पैसा बर्बाद ना हो. ऐसे ही लोगों के लिए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में जीरो-वेस्ट वेडिंग का परफेक्ट एग्जांपल है. इस जीरो-वेस्ट वेडिंग का वीडियो ने इंस्टाग्राम पर का दिल जीत लिया है. इस वेडिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सजावट से लेकर खाने-पीने तक में कम से कम बर्बादी और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डॉ. पूर्वी भट नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि एक्सपर्ट इसे जीरो वेस्ट वेडिंग मानेंगे या नहीं लेकिन हमने इस कार्यक्रम में कोई प्लास्टिक का कचरा नहीं निकला.’
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप को पूरी तरह से नेचुरल गन्नों और पत्तों की मदद से बनाया गया है. इसके अलावा वरमाला भी बिना तामछाम के सूती धागे और फूलों से बनाई गई है. जिससे किसी भी तरह का कोई फालतू खर्चा ना हो. साथ ही मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में जूट बैग दिए गए हैं और खाने-पीने के लिए डिस्पोजेबल कप और प्लेटें की जगह केले के पत्तों पर खाना परोसा गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि पेड़ों के पास लोगों की हाथ धोने के लिए व्यवस्था की गई है, जिससे पानी भी वहां बर्बाद ना हो!
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ऐसी ही शादियां आगे चलकर कामयाब होती है और यहां पैसे भी कम खर्च होते हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि प्लीज शादी को इस तरह सामान्य बनाओ.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ मैं भी इसी तरह से बिल्कुल सिंपल शादी करूंगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.