रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने ब्यूटी पार्लर और केक…- भारत संपर्क

0
रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने ब्यूटी पार्लर और केक…- भारत संपर्क

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरी में बिलासपुर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु 4 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं केक मेकिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बिलासपुर द्वारा प्रसिद्ध ब्यूटी पार्लर संचालिका रोटेरियन सुधा शर्मा जी के नेतृत्व में 4दिवसीय ब्यूटी पार्लर संचालन एवं केक मेकिंग कोर्स का प्रशिक्षण शिविर रोटरी भवन में आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षिका द्वारा संपूर्ण दुल्हन तैयार करके स्वयं को सजाने की किस प्रकार से स्वयं को सजाने की ट्रेनिंग दी गई शिविर में छात्राओं ने एक दूसरे को सजाकर प्रयोग जानकारी प्राप्त की प्रशिक्षिका ने सजाने हेतु उपयोग किए जाने वाली प्रसाधन सामग्री के आयोग एवं उनसे होने वाली नानी की भी जानकारी दी केक मेकिंग प्रशिक्षण प्रीति गोरे के तहत प्रतिदिन केक बनाने हेतु आवश्यक उपकरण सामग्री आदि की जानकारी ने विभिन्न प्रकार की केक उन पर आइसिंग आदि करने का प्रशिक्षण दिया
उच्च जीवन प्रशिक्षण संस्थान रुड़की (उत्तराखंड) से जुड़ी सुश्री अनिता सैनी जी ने विधार्थियों को आज का महत्व बताते हुए उन्हें जीवन में बेहतर इंसान बने के लिए My Batter life Diary बनाने के टिप्स दिए जिसे विद्यार्थी जीवन में अपनाकर आगे बढ़ सके।

अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इस अवसर में उपस्थित सभी 30 प्रतिभागियों ने रैंप वॉक का प्रदर्शन कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिरगिट्टी थाना से सब इंस्पेक्टर संतोषी अग्रवाल मैडम सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए कार्यक्रम की संचालिका


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1000 रन… केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के सिर्फ दूसरे खिल… – भारत संपर्क| व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर…- भारत संपर्क| मूंग, चना, मोठ के मिक्स स्प्राउट्स से बनाएं ये क्रंची स्नैक्स, संजीव कपूर की…| भाजपा रायगढ़ में घमासान – भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार, मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क