अमेरिका की वजह से मस्त मनेगी होली, 2 घंटे में 5 लाख करोड़ से…- भारत संपर्क

0
अमेरिका की वजह से मस्त मनेगी होली, 2 घंटे में 5 लाख करोड़ से…- भारत संपर्क
अमेरिका की वजह से मस्त मनेगी होली, 2 घंटे में 5 लाख करोड़ से भरी इनकी झोली

बाजार में बरसा रुपया Image Credit source: Freepik

गुरुवार को जब शेयर बाजार खुले, तो लोगों के चेहरे पर रौनक देखने लायक थी. अमेरिका की तरफ से स्टॉक मार्केट में दांव लगाने वालों को होली का तोहफा जो मिला है. जी हां, अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने जून में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बरकरार रखने के जो संकेत दिए, उसका असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखा और मार्केट झूम कर ग्रीन जोन में चला गया.

बीएसई सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक की रैली देखी गई, तो एनएसई निफ्टी भी 150 अंक से ऊपर उछल गया. मार्केट खुला 9:15 बजे और मात्र 2 घंटे में इसने निवेशकों की झोली लाखों करोड़ रुपए से भर दी.

अमेरिकी की वजह से झूमा मार्केट

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिए हैं कि 2024 में तीन बार ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है, और हाल में आए महंगाई के आंकड़ों का उसके निर्णय लेने के तरीके पर ज्यादा असर नहीं होगा. इसके बाद घरेलू बाजार में झमाझम तेजी देखी गई. बुधवार को सेंसेक्स 72,101.69 पॉइंट पर बंद हुआ था, लेकिन सवेरे 11:15 बजे तक 72,846 पॉइंट पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें

इसी तरह निफ्टी भी बुधवार को 21,839.10 अंक पर बंद हुआ था. आज सुबह ये तेजी के रुख के साथ खुला और दोपहर 11:15 बजे 22,073 पॉइंट तक चला गया. इसका फायदा शेयर बाजार के इंवेस्टर्स को हुआ.

शेयर बाजार में जमकर बरसा पैसा

बीते कई दिनों से शेयर बाजार में नरमी का माहौल है, लेकिन गुरुवार को इसमें शानदार तेजी देखी गई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले की वजह से सेंसेक्स 750 अंक तक उछला, तो निफ्टी में भी 1% तक की तेजी देखी गई. इस तेजी की वजह से सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.41 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 379.53 लाख करोड़ रुपए हो गया. इस तरह निवेशकों की झोली में 5.41 लाख करोड़ रुपए से अधिक की दौलत आई.

सिर्फ मुख्य निफ्टी या सेंसेक्स ही नहीं, फेडरल रिजर्व के संकेतों की वजह से निफ्टी बैंक, मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी तेजी आई है. होली के त्योहार से ठीक पहले ये एक तरह से दौलत की बारिश होना है.

सोना-चांदी भी चमके

अमेरिका के संकेतों से सोना-चांदी की चमक भी निखरी है. MCX पर सोने के भाव करीब 979 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. इसी तरह चांदी का भाव भी गुरूवार को 1130 रुपए तक चढ़ गया. इंटरनेशनल लेवल पर कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कॉमैक्स पर सोना 2200 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गया, चांदी में भी 3% की मजबूती दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क