बेडरूम का दरवाजा था बंद, सास ने मारी एंट्री तो पड़ोसी संग रंगरेलियां मनाती … – भारत संपर्क

0
बेडरूम का दरवाजा था बंद, सास ने मारी एंट्री तो पड़ोसी संग रंगरेलियां मनाती … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के छतरपुर से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पति के जाते ही बीवी ने कुछ ऐसा कांड कर डाला जिसका यकीन परिवार अब तक नहीं कर पा रहा है. पति के जाते ही पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाया. बॉयफ्रेंड उसका पड़ोसी ही था. दोनों ने बेडरूम का दरवाजा बंद किया और अंदर रंगरेलियां मनाने लगे. लेकिन तभी महिला की सास वहां आ गईं. उन्होंने जैसे ही पड़ोसी की बाहों में अपनी बहू को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
अब महिला को डर सताने लगा कि कहीं सास उसकी ये बात पति तो न बता दे. महिला ने फिर बॉयफ्रेंड संग मिलकर सास को मार डाला. फिर शव को ले जाकर जंगल में फेंक दिया. लेकिन कुछ लोगों ने शव को वहां पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जल्द ही हत्यारोपियों का पता लगा लिया. महिला को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पहले वो उन्हें गुमराह करती रही. लेकिन अंत में टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया.
हत्या के बाद जंगल में फेंका शव
ये भी पढ़ें

पुलिस ने महिला और उसके आशिक को फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. मामला जुझार नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरेरी का है. यहां रहने वाली 24 साल की लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को अपने आशिक सचिन के साथ मिलकर अपनी सास सुनील सिंह (45 वर्ष) की हत्या कर डाली.
हत्या करने के बाद दोनों ने महिला के शव को ठिकाने लगाते हुए पास के ही जंगल में फेंक दिया था. हालांकि कुछ ही घंटों के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने वहां महिला का शव पड़ा हुआ देख लिया, जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. शुरुआती पूछताछ में लक्ष्मी हत्या करने की बात कबूल नहीं कर रही थी लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उससे लगातार पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने इस बात को मान लिया कि पड़ोस में रहने वाले सचिन के साथ उसका अफेयर था.
कई साल से था रिलेशन
आरोपी महिला बोली- मैं पिछले कई सालों से अपने पड़ोस में रहने वाले युवक संग रिलेशन में थी. हम दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते थे. सोमवार को जब मेरा पति काम के सिलसिले में बाहर गया तो मैंने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुला लिया. लेकिन मेरी सास ने हम दोनों को संबंध बनाते देख लिया. मुझे डर सताने लगा कि कहीं वो ये सब अपने बेटे यानि मेरे पति को न बता दे. इसलिए मैंने अपने प्रेमी सचिन के साथ मिलकर सास की बेरहमी से हत्या कर दी. हमने उनके सिर पर ईंट से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई. फिर हमने जंगल में शव को फेंक दिया.
सदमे में पति, कही ये बात
उधर, सुनील का बेटा अंकुर सिंह इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी मां की हत्या कर डाली. अंकुर सदमे में है. वो बोला- मैं बस कुछ दी देर के लिए घर से बाहर गया था. पत्नी को मां की जिम्मेदारी सौंपकर गया था. उसी ने मेरी मां को मार डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क