घर खरीदने से पहले जान लें कौन दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन?…- भारत संपर्क

0
घर खरीदने से पहले जान लें कौन दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन?…- भारत संपर्क
घर खरीदने से पहले जान लें कौन दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन?

देश के प्रमुख बैंक होम लोन पर ब्‍याज दर 9 से 11 फीसदी ले रहे हैं. Image Credit source: सांकेतिक तस्‍वीर TV9 Bharatvarsh

देश में एक साल से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फरवरी 2023 में रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया था और ब्याज दरों को 6.50 फीसदी हो गया था. तब से इसमें कटौती नहीं की गई है. वैसे उसके बाद होम लोन की ब्याज दरों में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली है. रियल एस्टेट सेक्टर का कहना है कि ब्याज दरों का ना बढना आने वाले दिनों में रियल एस्टेट सेक्टर को और भी ज्यादा बूस्ट कर सकता है.

वैसे होम लोन लेने से पहले बोरोअर्स अलग-अलग बैंकों के होम लोन की ब्याज दरों की तुलना करते हैं. अधिकांश बैंक आमतौर पर 9-11फीसदी होम लोन प्रोवाइड करा रहे हैं. हालांकि, यह ब्याज दर क्रेडिट स्कोर और उधार लिए गए लोन के अमाउंट पर भी डिपेंड करती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के प्रमुख बैंक होम लोन पर कितना ब्याज ले रहे हैं.

एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर

Hdfc Bank

ये भी पढ़ें

एचडीएफसी बैंक सैलरीड और सेल्फ इंप्लॉयड बोरोअर्स को 8.55 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड करा रहा है. सैलरीड और सेल्फ इंप्लॉयड के लिए स्टैंडर्ड होम लोन रेट्स 8.9 से 9.60 फीसदी के बीच है.

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन रेट

Icici Bank

आईसीआईसीआई बैंक 800 के क्रेडिट स्कोर वाले बोरोअर्स से 9 प्रतिशत चार्ज वसूल करता है. 750-800 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को 9.10 फीसदी (सेल्फ इंप्लॉयड के लिए) और 9 प्रतिशत (सैलरीड क्लास के लिए) ब्याज दर ऑफर की जाती है. ये ब्याज दर 29 फरवरी, 2024 तक मान्य हैं. स्टैंडर्ड होम लोन रेट्स लोन अमाउंट के आधार पर 9.25 फीसदी से 9.90 फीसदी (सैलरीड क्लास के लिए) के बीच होती हैं, और सेल्फ इंप्लॉयड के लिए 9.40 फीसदी से 10.05 फीसदी के बीच होती हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन रेट्स

Kotak Mahindra Bank

देश के प्राइवेट लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक सैलरीड क्लास और सेल्फ इंप्लॉयड को 9 फीसदी से कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड करा रहा है. अगर बात सैलरीड क्लास की करें तो बोरोअर्स से होम लोन पर 8.70 फीसदी वसूला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सेल्फ इंप्लॉयड लोगों से होम लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज लिया जा रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ब्याज दर

Bank Of Baroda

सरकारी लेंडर सैलरीड बोरोअर्स को 8.40 फीसदी से 10.60 फीसदी के बीच ब्याज के साथ होम लोन दे रहा है. जबकि नॉन सैलरी को को भी समान ब्याज दर देता है. यह मौजूदा समय में फ्लेक्सिबल रेट्स हैं. सैलरी बोरोअर्स को दी जाने वाली निश्चित ब्याज दर 10.15 से 11.50 फीसदी के बीच है. हालांकि, नॉन-सैलरीड को 10.25 से 11.60 फीसदी तक ब्याज की ऑफर की जाती है.

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन रेट्स

Whatsapp Image 2024 02 20 At 17.48.31

यह सरकारी बैंक लोन के अमाउंट, क्रेडिट स्कोर और एलटीवी रेश्यो के आधार पर 9.40 फीसदी से 11.10 फीसदी के बीच की दर पर बोरोर्स को होम लोन दे रहा है. उदाहरण के लिए, जब एलटीवी 80 फीसदी से कम या उसके बराबर है और क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक है, तो 10 साल तक के होम लोन लिए ब्याज 9.40 फीसदी और लंबी अवधि के लिए 9.90 फीसदी है. जैसे-जैसे एलटीवी रेश्यो बढ़ता है और क्रेडिट स्कोर गिरता है, ब्याज बढ़ता रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क| किसी और से बात करती थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को हो गया कैरेक्टर पर शक… ब्… – भारत संपर्क| रूबी अग्रवाल आकास्मिक निधन…कल रायपुर में होगा अंतिम संस्कार- भारत संपर्क