ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया में छिड़ी ‘लड़ाई’, आमने-सामने ये दो खि… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया में छिड़ी ‘लड़ाई’, आमने-सामने ये दो खि… – भारत संपर्क

टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों में छिड़ी ‘लड़ाई’. (फोटो- Pti)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है. वहीं, इंडिया ए की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच खेल रही है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए शामिल किया गया है, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टेस्ट टीम में चुने गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलना तय है.
टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों में छिड़ी ‘लड़ाई’
बता दें, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. पिछले कुछ समय से खबरें चल रही हैं कि रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे है और इसी कारण से वह टेस्ट मैच से चूक सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ इस टेस्ट में पारी की शुरुआत कौन करेगा, इसका फैसला इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा. इन एक जगह के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन बड़े दावेदार हैं.
दरअसल, पहले चार दिवसीय मैच में अभिमन्यु ईश्वरन और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मैच में केएल राहुल अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और ईश्वरन के बीच सीधा मुकाबला तय है, इन दोनों खिलाड़ियों में से जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे पहले टेस्ट में रोहित की जगह मिल सकती है. ऐसे में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मध्य क्रम में उतरेंगे, जबकि जुरेल को ईशान किशन की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है.
केएल राहुल की फिर बदलेगी जगह?
केएल राहुल 2023-24 के साउथ अफ़्रीका दौरे के बाद से ही टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 37.66 की औसत से 339 रन बनाए हैं. हालांकि, राहुल को विदेशों में नई गेंद का सामना करने का काफी अनुभव है और वह इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले केवल दो एशियाई सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. ऐसे में राहुल की एक बार फिर ओपनिंग में वापसी हो सकती है. दूसरी ओर अभिमन्यु ईश्वरन का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं. ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन भी ओपनिंग के बड़े दावेदार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google बदलेगा Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, आबाद करेगा या करेगा बर्बाद? – भारत संपर्क| दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों के एडमिशन को…| समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क| युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क| ‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क