चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जो रूट-डेविड मिलर का धमाका, तूफानी पारी से चेज किया… – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जो रूट-डेविड मिलर का धमाका, तूफानी पारी से चेज किया… – भारत संपर्क

जो रूट और डेविड मिलर का SA20 में धमाका. (Photo: X)
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में महज 4 हफ्ते का समय रह गया है. इससे पहले कई बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड के जो रूट ने SA20 में बल्ले से धमाका किया है. उन्होंने शनिवार 18 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ महज 60 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली रूट ने इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा डेविड मिलर ने 24 गेंद में 48 रनों ठोके. दोनों की धुआंधार पारी के दम पर पार्ल रॉयल्स की टीम ने एसए20 के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कर दिया.
रूट की धुआंधार पारी
साउथ अफ्रीका में एसए20 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके 12वें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. प्रिटोरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और बोर्ड पर 20 ओवरों में 212 रन लगा दिए. इतना बड़ा स्करो इस टूर्नामेंट में कभी चेज नहीं हुआ था. वहीं इसे चेज करने उतरी पार्ल रॉयल्स ने पहली गेंद पर विकेट गंवा दिया. इसके बाद जो रूट ने रुबिन हरमन के साथ मिलकर 69 गेंद में 125 रनों की साझेदारी कर दी. तभी हरमन 33 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रूट ने अपनी तूफानी बैटिंग जारी रखी और नाबाद 92 रन बनाए.

THE HISTORIC MOMENT IN SA20 LEAGUE..!!!
– Paarl Royals Chased Highest total in SA20 league history and hero’s of Joe Root, Miller and Hermann they playing outstanding Innings..!!
pic.twitter.com/fWsVS3rqvO
— MANU. (@Manojy9812) January 18, 2025

मिलर का जलवा, चेज किया 213 रन
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज और पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविल मिलर ने भी दम दिखाया. उन्होंने 125 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने पर रूट का भरपूर साथ दिया और तेजी से रन बटोरे. उन्होंने रूट से भी तेज बल्लेबाजी की. मिलर ने 200 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंद में 48 रन ठोक दिए. दोनों के बीच 88 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और पार्ल रॉयल्स ने 2 गेंद रहते ही मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया. रूट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें पहली बार इस टूर्नामेंट में इतना बड़ा स्कोर चेज हुआ है.
दूसरे नंबर पर पहुंची पार्ल रॉयल्स
पार्ल रॉयल्स की टीम इस जीत के साथ 4 में से 3 मैच जीत चुकी है और 12 अंक हासिल कर चुकी है. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में वो दूसरे नंबर पहुंच गई है. वहीं MI केपटाउन की टीम ने 5 में से 3 मैच जीत चुकी है और 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लापरवाही या मां की मजबूरी! बच्चों को अकेला छोड़कर मजदूरी करने गई थी…तभी ह… – भारत संपर्क| VIDEO: फ्लाइट में एयर होस्टेस का वीडियो बना रहा था शख्स, मिला ऐसा इशारा टूट गए सारे…| Karan Veer Mehra: जिंदगी में मची पड़ी है उथल-पुथल, फिर भी हौसला समेटे शो के… – भारत संपर्क| MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में 10758 शिक्षक पदों पर निकली भर्ती,…| क्या Donald Trump पार लगाएंगे Tiktok की ‘नैया’, नया कानून आने से पहले टिकटॉक हुआ… – भारत संपर्क