भारत-इंग्लैंड मैच से पहले बवाल, पुलिस ने मारे डंडे ही डंडे, जमकर पीटा – भारत संपर्क
भारत-इंग्लैंड मैच से पहले मची भगदड़! (फोटो- PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को होगा. इस मैच के ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. लेकिन टिकट खरीद के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें कई फैंस के बेहोश होने की खबर आ रही है. वहीं, लोगों की भारी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज के साथ वाटर कैनन का भी सहारा लेना पड़ा.
भारत-इंग्लैंड मैच से पहले मची भगदड़!
दरअसल, टीम इंडिया के इस मैच की टिकट के लिए क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन कुछ फैंस टिकट के लिए काउंटर पर चढ़ने लगे, जिसकी वजह से पुलिस को बुलाना पड़ गया. जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को भारी भीड़ को रोकने के लिए लाठी चार्ज के साथ वाटर कैनन का भी सहारा लेना पड़ा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भगदड़ में लगभग 10 लोगों के बेहोश होने की खबर आ रही है और 15 लोगों घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि आधिकारित तौर पर अभी तक नहीं पता चल पाया है कि कितने लोग इंजर्ड हुए हैं. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) की ओर से भी इस घटना पर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है. दूसरी ओर टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. मंगलवार की रात से ही लोग टिकट के लिए कतार में थे और फिर बुधवार की सुबह हालात बेकाबू हो गए. बता दें, बाराबती स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,574 की है. इसमें से 24,692 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं.
कटक में 3 साल बाद इंटरनेशनल मैच
बता दें, कटक में सालों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. बाराबती स्टेडियम में आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच था. वहीं, पांच साल में पहली बार है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा बाराबती स्टेडियम में खेलेंगे. कटक में ये दोनों स्टार खिलाड़ी आखिरी बार साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेले थे, तब कोहली को भारत की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.