भारत जिम्बाब्वे सीरीज से पहले इस टीम को मिला नया कोच, इस दिग्गज को दी गई जि… – भारत संपर्क

0
भारत जिम्बाब्वे सीरीज से पहले इस टीम को मिला नया कोच, इस दिग्गज को दी गई जि… – भारत संपर्क
भारत जिम्बाब्वे सीरीज से पहले इस टीम को मिला नया कोच, इस दिग्गज को दी गई जि… – भारत संपर्क

टी20 सीरीज सीरीज से पहले मिला नया कोच (Quinn Rooney/Getty Images)
भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा इंडिया जिम्बाब्वे खेलने पहुंची है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई टीम के कुछ खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल किए गए हैं. दूसरी ओर इस टूर के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एक टीम में नए कोच की एंट्री हो गई है.
टी20 सीरीज सीरीज से पहले मिला नया कोच
दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिला है. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को अपनी टीम का नया बॉलिंग कोच बनाने का फैसला लिया है. पूर्व जिम्बाब्वे बल्लेबाज स्टुअर्ट मैट्सिकेनेरी को फील्डिंग कोच के रूप में कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया गया है. पिछले महीने हेड कोच के रूप में जस्टिन सैमन्स और बल्लेबाजी कोच के रूप में डियोन इब्राहिम को चुना गया था।
चार्ल लैंगवेल्ट का इंटरनेशनल करियर
चार्ल लैंगवेल्ट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट, 72 वनडे और 9 टी20 मैच खेले थे. टेस्ट में उन्होंने कुल 16 विकेट, वनडे में 100 विकेट और टी20 में 17 विकेट हासिल किए थे. बता दें, चार्ल लैंगवेल्ट बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमों के कोचिंग सेट-अप का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं, उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम के साथ भी काम किया था.
ये भी पढ़ें

भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20I- 06-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
दूसरा टी20I- 07-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
तीसरा टी20I- 10-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
चौथा टी20I – 13-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
पांचवां टी20I – 14-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैम्पबेल जॉनथन, चतारा टेंडाई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार से लेकर राजस्थान तक बारिश, UP में अगले 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट; जानें 10… – भारत संपर्क| Raigarh News: अवैध कबाड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई…ट्रक में लोड 10…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुईं शामिल,बच्चों…- भारत संपर्क| लोडेड रायफल से खेल रहे थे बच्चे, छीनाझपटी में चली गोली… 12 साल के मासूम क… – भारत संपर्क| तेज प्रताप यादव का वीडियो फिर वायरल, अबकी बार ये करते नजर आए | Tej Pratap…