बाजार खुले उससे पहले समझ लें मार्केट की चाल, वरना अपने हाथों…- भारत संपर्क

0
बाजार खुले उससे पहले समझ लें मार्केट की चाल, वरना अपने हाथों…- भारत संपर्क
बाजार खुले उससे पहले समझ लें मार्केट की चाल, वरना अपने हाथों लिखेंगे बर्बादी का मंजर

शेयर बाजार

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 384 अंक टूट गया. शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 383.69 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 636.28 अंक तक लुढ़क गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,302.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.

इन स्टॉक में देखी गई तेजी

दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, आईटीसी, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.

ये भी पढ़ें

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को लाभ में रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत मजबूत होकर 83.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,168.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 17.39 अंक की मामूली बढ़त में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 33.15 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी.

बाजार खुलने से पहले इसका रखें ध्यान

बाजार एक चक्रव्यूह की तरह है. निवेशक इसमें एंट्री तो ले लेते हैं, लेकिन अर्जुन की तरह उन्हें कई बार बाहर निकलना नहीं आता है, फिर वह अभिमन्यू की तरह शिकार हो जाते हैं और अपना पूरा पैसा गंवा देते हैं. ऐसे में यह सीखना जरूरी हो जाता है कि मार्केट से पैसा निकालने का सही समय क्या है. एक्सपर्ट कहते हैं कि लार्ज कैप स्टॉक में 20 फीसदी के प्रॉफिट टार्गेट के बाद पैसा निकाल लेना चाहिए. साथ में अगर आप स्मॉल कैप में निवेश करते हैं तो आपको 25% के टार्गेट प्राइज के बाद पैसा निकाल लेना चाहिए. इससे आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न बना पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…