नए साल से पहले होटल हैवेन्स पार्क का बार 15 दिन के लिए हुआ…- भारत संपर्क

0
नए साल से पहले होटल हैवेन्स पार्क का बार 15 दिन के लिए हुआ…- भारत संपर्क

31st और नए साल के मौके पर अच्छा खासा कारोबार करने की उम्मीद पाले बैठे होटल हैवेन्स पार्क की उम्मीदो पर तुषार पात हुआ है। ठीक न्यू ईयर से पहले होटल के बार को सील कर दिया गया। दरअसल यह कार्रवाई कुछ दिनों पहले होटल संचालक द्वारा हरियाणा का शराब बेचे जाने के कारण हुआ है। बाहरी राज्य खासकर मध्य प्रदेश, हरियाणा से शराब लाकर चोरी-छिपे बेचने और इस तरह से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 15 दिन के लिए बार का लाइसेंस निरस्त कर दिया।

ठीक नए साल से पहले होटल हैवेन्स पार्क के बार को सील लगा दिया गया है। आरोप है कि इसके संचालक मेघराज जीवनानी द्वारा लंबे समय से चोरी छिपे प्रतिबंधित शराब की बिक्री की जा रही थी। छापा मार करवाई में इसका खुलासा हुआ था। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है। अब 12 जनवरी से पहले होटल हैवेन्स पार्क का बार नहीं खुलेगा। जिन लोगों ने 31st की नाइट होटल हैवेन्स पार्क में जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है, यह उनके लिए भी यह बड़ा झटका है। आपको बता दे कि 6 दिसंबर की छापा मार कार्रवाई के दौरान इस होटल से हरियाणा की शराब बरामद हुई थी।


Post Views: 1


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर मिला खजाना किसका? BJP MLA ने इस कांग्रेस नेता का ल… – भारत संपर्क| प्रसाद’ योजनान्तर्गत माँ बागेश्वरी मंदिर कुदरगढ़ के विकास के लिए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Mobile Tips: बिना चार्जर ऐसे करें फोन को फुल चार्ज, ये स्मार्ट तरीका आएगा काम – भारत संपर्क| सैम कॉन्स्टस दूसरी पारी में हुए धाराशायी, जसप्रीत बुमराह ने पहले बोल्ड किया… – भारत संपर्क| योगी का वेश बनाया, हिंदू परिवार के पास पहुंचा मुस्लिम युवक… खुद को बताया … – भारत संपर्क