‘मुझसे दोस्ती कर लो, 50 हजार दूंगा’, लिफ्ट देने के बाद शख्स ने महिला से की ऐसी हरकत,…

0
‘मुझसे दोस्ती कर लो, 50 हजार दूंगा’, लिफ्ट देने के बाद शख्स ने महिला से की ऐसी हरकत,…
'मुझसे दोस्ती कर लो, 50 हजार दूंगा', लिफ्ट देने के बाद शख्स ने महिला से की ऐसी हरकत, VIDEO देख भड़के लोग

शख्स की हरकत पर भड़की महिला (फोटो: Instagram/safeladki)

कई बार ऐसा होता है कि लोग कहीं जाने के लिए घर से निकलते हैं, लेकिन उन्हें कोई साधन ही नहीं मिलता. ऐसे में मजबूरन वो किसी राह चलते गाड़ी वाले से लिफ्ट मांग लेते हैं. कई लोग अच्छे होते हैं, जो लिफ्ट दे देते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो लिफ्ट देने के नाम पर लड़कियों से बद्तमीजी या छेड़खानी करने की भी कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है. दरअसल, एक जानी-मानी सोलो ट्रेवलर ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हाल ही में हुई एक घटना का वीडियो शेयर किया है, जो चौंकाने वाली है.

इस महिला सोलो ट्रेवलर का नाम सरस्वती अय्यर है. उन्होंने अपने वीडियो में बताया है कि कोल्हापुर को पुणे से जोड़ने वाली सड़क पर यात्रा के दौरान उन्होंने एक आदमी से लिफ्ट ली, जो जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गई. उनके मुताबिक, गाड़ी में बैठने के कुछ ही समय बाद उस आदमी ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया और उनसे ‘दोस्ती करने’ के लिए कहा. इसके बदले में उसने उन्हें 50 हजार रुपये देने का भी पेशकश की. इसके बाद उन्होंने उस आदमी से गाड़ी रोकने के लिए कहा और फिर वो गाड़ी से उतर गईं.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

सरस्वती अय्यर ने अपने वीडियो में इस भयावह अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, ‘ऐसे लोगों की वजह से ही लड़कियां यात्रा करने से डरती हैं’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ड्राइवर को यह कहते हुए कैमरे में कैद किया कि ‘भाई मुझसे पूछने लग गए मैत्री करेगी क्या? पता नहीं इसका क्या मतलब है, पर बोल रहे हैं 50 हजार दूंगा, कर लो’. ये वीडियो बनाने के लिए उस आदमी ने उनका फोन भी छीनने की कोशिश की.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 45 मिलियन यानी 4.5 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मैत्री का मतलब दोस्ती है, लेकिन उसका इरादा अच्छा नहीं लगता’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन ज्यादातर समय लड़कों से ज्यादा खौफनाक अंकल ही होते हैं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क