बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दर्शनीय स्थल पर कच्ची महुआ…- भारत संपर्क



चौकी बेलगहना, थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेच रहे युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और 120 रुपए बिक्री रकम बरामद की गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 3000 रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश सारथी पिता घनश्याम सारथी (उम्र 25 वर्ष) निवासी सारधा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली (हाल निवासी भनवारटंक, चौकी बेलगहना) के रूप में हुई है। मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल टीम गठित कर रेड डाली गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 6
