बेलगहना पुलिस की कार्रवाई, 69 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित तीन…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर, 19 अप्रैल 2025।
कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेलगहना व पहन्दा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने दोनों गांवों में दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- वेदकुमार कुर्रे (उम्र 33 वर्ष), निवासी पहन्दा – 30 लीटर महुआ शराब, बिक्री रकम 150 रुपये, कुल कीमती 6150 रुपये।
- चंदन श्रीवास (उम्र 42 वर्ष), निवासी फाटकपारा बेलगहना – 30 लीटर महुआ शराब, बिक्री रकम 150 रुपये, कुल कीमती 6150 रुपये।
- श्रीमती जमुनी बाई (उम्र 70 वर्ष), निवासी सतनामीपारा बेलगहना – 09 लीटर महुआ शराब, बिक्री रकम 120 रुपये, कुल कीमती 1920 रुपये।

कुल जप्ती:
69 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं कुल 420 रुपये बिक्री रकम, जुमला कीमती लगभग 14,220 रुपये।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर 19 अप्रैल 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी एवं उनकी टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस का यह अभियान “चेतना – नशा व प्रहार अभियान” के तहत अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Post Views: 9
