बरेली में बेलगाम डंपर का कहर, बाइक सवार पूर्व प्रधान की पत्नी और मां को रौं… – भारत संपर्क

बरेली सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान की पत्नी और मां की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की पत्नी और मां की मौत हो गई है. वहीं, बाइक चला रहा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन लोग एक बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने बाइक को टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक शनिवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसा में दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हाफिजगंज के रम्पटिया बिसारत अली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश मौर्य का भतीजा अमर सिंह शनिवार शाम अपनी बाइक से उनकी पत्नी कंचन (36 वर्ष) और मां उर्मिला देवी (62 वर्ष) को लेकर सनेकपुर गांव में स्थित मौजी बाबा के आश्रम से घर लौट रहा था.
सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की पत्नी और मां की मौत
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूर्व प्रधान की पत्नी कंचन और मां उर्मिला देवी उछलकर सड़क पर गिर गई, जिसके बाद डंपर ने उन्हें कुचल दिया था. वहीं, भतीजा अमर सिंह खंती में जा गिरा और घायल हो गया. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें
‘सड़क पर चलना हुआ मुश्किल’
अमर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण मिट्टी ढोने वाले डंपर दिन-रात तेज रफ्तार से दौड़ते रहते हैं. ड्राइवरों की लापरवाही और तेज स्पीड के कारण सनेकपुर-पंडरी नौमहला मार्ग पूरी तरह मिट्टी से पट गया है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर डंपरों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए और सड़क की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें. हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने हाईवे निर्माण कार्य में लगे वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
गांव में शोक की लहर
इस हादसे के बाद पूर्व प्रधान के गांव में शोक की लहर है.यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है. यदि डंपर ड्राइवर सावधानी से गाड़ी चला रहा होता और सड़क पर मिट्टी फैली न होती, तो शायद यह दर्दनाक हादसा न होता. प्रशासन को चाहिए कि वह हाईवे निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करे और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.