तीसरे विश्व यूद्ध की बजी घंटी, अमेरिका कर सकता है रूस पर हमला | russia claims us may… – भारत संपर्क


रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर रूस पर हमला कर सकता है.
यूक्रेन रूस जंग के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देश मिलकर रूस पर हमला कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ एक सैन्य गठबंधन बना सकता है. इस खबर के बाहर आने के बाद पूरी दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की घंटी बजने लगी है. हाल ही में फ्रांस में हुई यूक्रेन जंग को लेकर पश्चिमी देशों की मीटिंग में रूस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की बात उठी थी जिसमें रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों ने अपनी आर्मी यूक्रेन भेजने की बात कही थी.
रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका और उसके सहयोगी देश एक जॉइंट ऑपरेशनल फोर्स बनाकर रूस के सैन्य ठिकानों पर फाइटर जेट और मिसाइलों से भीषण बमबारी कर सकते हैं. जानकार मान रहे हैं अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. हमास इजराइल जंग और हूती के लाल सागर में हमलों की वजह से दुनिया भर के उत्पादों की सप्लाई प्रभावित होने से कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़े हुए हैं. ऐसे में एक ओर जंग का फैलना मंदी के दौर से गुजर रही दुनियां के लिए खतरे से खाली नहीं होगा.
आसमान छू जाएंगे तेल के दाम!
रूस दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है. तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ में रूस की अहम भूमिका है. यू्क्रेन रूस जंग के बाद लगे प्रतिबंधों के बाद भारत ने रूस से सस्ते दामों में तेल निर्यात किया है. अगर रूस यूक्रेन जंग भयानक मोड़ लेगी तो पूरी दुनिया में इसका असर देखने मिलेगा, खासकर भारत में तेल के दाम आसमान छू जाएंगे.
यूक्रेन ने किया रूस पर साइबर हमला
हाल ही में यूक्रेन की खूफिया एजंसी (GUR) ने दावा किया था कि उसने रूस के रक्षा मंत्रालय पर साइबर अटैक लॉन्च किए हैं. एजेंसी ने कहा कि साइबर विशेषज्ञों को रूस के कई दस्तावेजों का एक्सिस मिला है, जिसमें रूसी सेना की ऑर्डर रिपोर्ट, निर्देश रिपोर्ट शामिल हैं. खुफिया एजेंसी ने दावा किया था “मिली जानकारी की मदद से हम रूसी रक्षा मंत्रालय और उसकी इकाइयों की प्रणाली की पूरी संरचना के बारे में पता लगा सकते हैं.”