बेलतरा विधायक सुशांत ने सिंचाई परियोजना को दिलाई करोड़ों की…- भारत संपर्क
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने क्षेत्र के विकास के दृष्टिगोचर सिंचाई विभाग परियोजना अन्तर्गत क्षेत्र वासियों को फिर से सौगात दी उनके प्रयास से मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर सिंचाई मंत्री ने आरपा एवं खारुन नदी तट संवर्धन के लिए करोड़ों के कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति दी है श्री शुक्ला ने खारुन नदी में लगरा एनीकेट के पास लगातार हो रहे भूमि कटाव को ध्यान में रख कर तट के दोनों ओर प्रोटेक्शन वाल निर्माण हेतु कार्य दो करोड़ इक्यासी लाख ऊंचास हजार रुपए की राशि स्वीकृत कराया ठीक इसी तरह अरपा नदी के तट पर बसे ग्राम गोंदईया के दहराघाट में डाइक निर्माण के लिए एक करोड़ उन्हतर लाख पैसठ हजार के निर्माण कार्य को मंजूरी दलाई दरअसल क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं ओर किसानों के आय से संबंधित संसाधनों के विस्तार को लेकर काफी जोर दे रहे हैं जो सीधा सीधा किसानों के आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती हैं कुछ दिवस पहले ही उन्होंने वर्षों से लंबित ग्राम नेवसा के समीपस्थ ग्रामों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सीधा आग्रह कर लगभग 60 करोड़ की राशि लिफ्ट इरिगेशन के लिए स्वीकृत कराया इसी तरह हाल ही में मुख्यमंत्री के बिलासपुर प्रवास के दौरान ग्राम नगोंई में लिंक तहसील की स्थापना कराई जिससे आसपास के ग्यारह हलकों के पंद्रह सत्रह ग्राम के निवासरत किसानों के राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण होगा उन्हें अन्यत्र भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी श्री शुक्ला ने बताया कि सिंचाई संबंधी सुविधाओं के विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार प्रतिबद्ध है बेलतरा विधानसभा में सिंचाई के सभी संभावनाओं को चिन्हित कर किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की योजना है लगभग 10 करोड़ के सिंचाई परियोजना से संबंधित के कार्य को जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य की सरकार उन हर विकल्पों पर काम करेगी।
Post Views: 14