बेंगलुरु ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर लगाई रोक, बड़े बवाल के बाद लिया चौं… – भारत संपर्क

0
बेंगलुरु ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर लगाई रोक, बड़े बवाल के बाद लिया चौं… – भारत संपर्क

बेंगलुरु FC ने अपने खिलाड़ियो की सैलरी सस्पेंड कीImage Credit source: ISL
बेंगलुरु और इससे जुड़ी स्पोर्ट्स क्लब लगातार चर्चा में बने हुए हैं. IPL 2025 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना 18 साल का इंतजार खत्म किया था. मगर इस जीत के जश्न के लिए फ्रेंचाइजी ने जो विक्ट्री परेड निकाली, उसमें भगदड़ के कारण 11 फैंस की मौत हो गई, जिसके बाद से ही इस फ्रेंचाइजी पर केस चल रहा है. अब इसी शहर के मशहूर फुटबॉल क्लब बेंगलुरु एफसी (BFC) को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इसी मुश्किल के चलते क्लब ने अपने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी पर रोक लगा दी है.
BFC ने अनिश्चितकाल के लिए रोकी सैलरी
JSW ग्रुप के मालिकाना हक वाले बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने सोमवार 4 अगस्त की देर रात एक बयान जारी कर इस चौंकाने वाले फैसले की जानकारी दी. इंडियन सुपर लीग (ISL) के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण BFC ने फर्स्ट टीम यानि टूर्नामेंट में उतरने वाली मुख्य टीम के कप्तान और हेड कोच समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को अनिश्चितकाल के लिए रोकने का फैसला किया है. क्लब ने अपने बयान में कहा कि उनके लिए यह कदम आसान नहीं था, लेकिन उसने अपने खिलाड़ियों, स्टाफ और उनके परिवारों की भलाई को प्राथमिकता दी है.

pic.twitter.com/IdldNghJh3
— Bengaluru FC (@bengalurufc) August 4, 2025

भारत में फुटबॉल क्लब चलाना कठिन- BFC
भारत के नंबर-1 फुटबॉल टूर्नामेंट ISL के इस साल समेत भविष्य में आयोजन लेकर पिछले कई महीनों से अनिश्चितता बनी हुई है और इसके चलते BFC ने ये फैसला किया. BFC ने अपने बयान में क्लब चलाने की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, “भारत में फुटबॉल क्लब को चलाना हमेशा से एक कठिन कार्य रहा है. बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने हर सीजन में मेहनत और समर्पण के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया है.” क्लब ने साफ किया कि वह अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ निरंतर संपर्क में है और इस मुद्दे के समाधान का इंतजार कर रहा है. साथ ही BFC ने साफ किया कि पुरुष और महिला युवा टीमों के साथ ही BFC सॉकर स्कूल इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगे.
ISL को लेकर क्या है विवाद?
बेंगलुरु एफसी ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) से इस गतिरोध को जल्द से जल्द खत्म करने की अपील की. असल में पिछले कई महीनों से FSDL और AIFF के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) को रिन्यू करने को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. यह समझौता दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कारण AIFF नए MRA को अंतिम रूप नहीं दे पाई है. इसके चलते ही FSDL ने कुछ हफ्तों पहले ISL के 2025-26 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. इस वजह से ISL क्लबों में अनिश्चितता का माहौल है, और कुछ क्लबों, जैसे ओडिशा FC, ने अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के अनुबंधों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो सांडों की लड़ाई में फंस गई स्कूटी गर्ल, हादसे का Video हुआ वायरल| बेंगलुरु ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी पर लगाई रोक, बड़े बवाल के बाद लिया चौं… – भारत संपर्क| इटली में कौन सा कांड करने पहुंचे थे चीन के 13 माफिया? मेलोनी की पुलिस ने कसा शिकंजा – भारत संपर्क| दिल्ली विधानसभा में रखा गया स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025, अभिभावक संघ…| 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर फिर जेल भेजे गए पूर्व…- भारत संपर्क