बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…

0
बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…
बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती में आ गई दरार

लड़की ने अपनी दोस्त के सामने रखी ये तीन शर्त Image Credit source: Social Media

किसी भी इंसान के लिए अपने प्रेमी और बेस्ट फ्रेंड के बीच च्वाइस का काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप प्यार को खोना नहीं चाहते तो वहीं एक दोस्त ऐसा होता है कि उसे आपके सीक्रेट पता होते हैं. जिनका अगर किसी को कुछ पता चल जाए तो आप मुश्किल में आ सकते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसके बारे में जानने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

हाल ही में एक पॉडकास्ट में लड़की का किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक लड़की ने अपनी सहेली से जुड़ा एक किस्सा शेयर इन दिनों लोगों के बीच शेयर किया है. जिसे जानने के बाद आपको इस बात की खबर लग जाएगी कि प्यार मिलने के बाद इंसान कितना बदल जाता है. अंग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट की माने तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर गर्ल्स ओवरहर्ड पॉडकास्ट चलता है जिसकी होस्ट एलिड वेल्स हैं.

आखिर क्या थी वो तीन शर्तें?

यहां उन्हें एक महिला की चिट्ठी मिली. जिसमें एक लड़की ने जिक्र किया कि उसकी बेस्ट फ्रेंड, अपने प्रेमी की वजह से उसके ऊपर अजीब तरह की पाबंदियां लगा रही है. चिट्ठी में आगे लिखा था कि मुझे हैरानी तो उस समय हुई जब वो मुझे अपने बॉयफ्रेंड के हिसाब से हरकतें करने को बोल रही थी.

अब आइए उन शर्तों के बारे में जानते हैं, जिससे लड़की को काफी ज्यादा बुरा लगा. लड़की ने अपनी पहली शर्त ये रखी कि बॉयफ्रेंड के सामने उसे अपशब्द बोलने से मना कर दिया, क्योंकि लड़के को अपशब्द बोलना या सुनना पसंद नहीं है…मुझे हैरानी तो इस बात की थी कि ये आजकल हम ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल तो आम बोलचाल की भाषा में करते हैं. वहीं दूसरी शर्त ये थी कि लड़की, बॉयफ्रेंड के शराब या फिर शराब की किसी भी कहानी का जिक्र नहीं करना चाहती क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड शराब नहीं पीता है और उसकी वजह से उस लड़की ने भी शराब पीना छोड़ दिया है.

तीसरी शर्त ये थी कि किसी भी तरह का कोई अडल्ट जोक क्रैक नहीं करना क्योंकि बॉयफ्रेंड को ऐसे मजाक पसंद नहीं हैं. अब ये कहानी जब लोगों को के बीच वायरल हुई तो लोगों ने लड़की को इन सारी शर्तों का उल्टा करना चाहिए. जिससे उसके बॉयफ्रेंड को उसकी गर्लफ्रेंड की असलियत पता चल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क