Betul: रस्सी से हाथ बांधा, पाइप से पीटा… मोबाइल चोरी के शक में हेड कांस्ट… – भारत संपर्क

0
Betul: रस्सी से हाथ बांधा, पाइप से पीटा… मोबाइल चोरी के शक में हेड कांस्ट… – भारत संपर्क

मोबाइल चोरी के शक में हेड कांस्टेबल ने पीटा.
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कों को रस्सी से बांधकर रखा गया है और पुलिस का एक हेड कांस्टेबल उन दोनों को बुरी तरह से पाइप से पीट रहा है. इन लड़कों को बाजार में मौजूद भीड़ ने मोबाइल चोरी के शक में पकड़ा था. तभी सूचना पर हेड कांस्टेबल पहुंचा तो इन्हें मारना शुरू कर दिया.
लड़कों की हेड कांस्टेबल द्वारा इस तरह से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद बैतूल SP निश्चल झारिया ने तत्काल हेड कांस्टेबल को ससपेंड कर दिया. SP निश्चल झारिया के मुताबिक, सिर्फ शक के आधार पर इन लड़कों को हेड कांस्टेबल द्वारा पीटा गया है. इन्होंने चोरी की है या नहीं, यह जांच का विषय है. हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
मोबाइल चोरी के शक में पकड़ा
लड़कों को पाइप से पीटने की यह घटना देसली गांव की है. गांव में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से पुलिस को मोबाइल चोरी की जानकारी दी गई थी. उस समय भीड़ ने दो लड़कों को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ कर रस्सी से बांधकर रखा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कों को पाइप से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें

वीडियो में दिख रहा है कि लड़के चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद पिटाई का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पुलिस द्वारा लड़कों की पिटाई की यह घटना 28 फरवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल किया Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद कीर मोहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दामजीपुरा चौकी पर तैनात है. इस समय दामजीपुरा चौकी का प्रभार भी इसी के पास है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कामता प्रसाद कीररस्सी से बंधे लड़कों को पाइप से बुरी तरह पीट रहा है.
SP ने आरोपी हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड
मामले को लेकर बैतूल ASP कमला जोशी से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि लड़कों की पिटाई का वीडियो उन्हें भी मिला था. वीडियो संज्ञान में आने पर SP निश्चल झारिया ने हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
(रिपोर्ट- कुलदीप भाटिया/बैतूल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क