*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क

( सोनू जायसवाल की रिपोर्ट)
जशपुरनगरः सड़क चौडीकरण की मांग को लेकर नगर पंचायत बगीचा के तीन वार्डो के रहवासी रविवार को सड़क में उतर आए। बीते 48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के बीच छाता लेकर लोग सड़क में धरना में बैठ गए। इससे बगीचा अंबिकापुर स्टेट हाईवे में जाम की स्थिति बन गई। बस स्टेण्ड चौक में डाम्हाटोली,डूमरटोली,भट्टीकोना और रापतकोना के लोग धरने में बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारी बगीचा से डूमरटोली की ओर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस सड़क का निर्माण लगभग 50 साल पहले किया गया था। लगातार बढ़ती जनसंख्या से सडक और सकरा हो गया है।स्थिति इतनी खराब हो गई है कि इस सड़क में आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के वाहन भी अंदर नहीं घुस पाते हैं। इस समस्या की ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान कई बार आकृष्ट किया जा चुका है। लेकिन अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ीकरण करने की कोई पहल अब तक नहीं हुई है। धरने में बैठे लोग तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े हुए है। सड़क जाम होने की सूचना पर तहसीलदार सहित स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होनें धरने में बैठे लोगों से चर्चा की। लेकिन नाराज लोग कार्रवाई शुरू होने से पहले धरना से उठने के लिए राजी नहीं हुए।