भागलपुर: महिला ने सास दो बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का कूच दिया…

0
भागलपुर: महिला ने सास दो बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का कूच दिया…
भागलपुर: महिला ने सास-दो बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का कूच दिया सिर और फंदे पर झूला

सरकारी क्वार्टर में मिली 4 लाशें

बिहार के भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी क्वार्टर में पांच लाशें मिली हैं. एक महिला ने सास और दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी. जब पति ने देखा तो उसने पत्नी का सिर ईंट से कूच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी की हत्या के बाद उसने भी सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पांचों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस वारदात को लेकर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जिन चार लोगों की हत्या हुई है, उनमें बिहार पुलिस की एक कांस्टेबल नीतू कुमारी भी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नीतू ने पहले सास और दो बच्चों को मारा, जिसे उसके पति ने देख लिया था. यह बात मौके से मिसे सुसाइड नोट से पता चली है.

घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पहली नजर में आरोपी ने आपसी कलह में वारदात को अंजाम दिया है. कांस्टेबल नीतू ने कुछ साल पहले ही युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. पुलिस को युवक की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

रेता गया था गला

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर में पुलिस लाइन है. यहां सरकारी कर्मचारियों को कई घर आवंटित किए गए हैं. इन्ही में से 37 नंबर क्वार्टर में ये वारदात हुई है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर में चार शव खून से लथपथ पड़े हुए थे. वहीं, एक फंदे पर झुलता हुआ मिला. शवों के गले पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने पड़ोसियों से बात की है.

सुसाइड नोट में सिपाही नीतू कुमारी का किसी से अवैध संबंध होने की बात लिखा मिला है. डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि 2015 बैच की कांस्टेबल नीतू कुमारी का आवास अंदर से बंद था. सुबह दूध देने वाला पहुंचा और दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों की ओर से धक्का मारकर दरवाजे को खोला गया, जहां 5 शव पाए गए, जिनका गला रेता हुआ था. वहीं नीतू के पति का शव फंदे से लटका मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क