बिलासपुर में 28 सालों से निकल रही है रेलवे क्षेत्र में भगवान…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में 28 सालों से निकल रही है रेलवे क्षेत्र में भगवान…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों के समक्ष स्वयं को मानव की तरह प्रस्तुत करते हुए अपनी लीलाओं से उन्हें भाव विभोर करते हैं। इन्हीं में से एक है जगन्नाथ रथ यात्रा ।आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर नव जोबन उत्सव मनाया गया और इसी दिन द्वितीय तिथि आरंभ हो जाने पर रथ यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ ,बलभद्र और देवी सुभद्रा को नगर भ्रमण कराया गया। बिलासपुर में भी रेलवे क्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर से हर वर्ष की भांति विशाल रथ यात्रा निकाली गयी।

एक कथा के अनुसार एक बार देवी सुभद्रा ने अपने भाई श्री कृष्णा और बलराम से नगर दर्शन की इच्छा प्रकट की थी जिसे पूरा करने के लिए तीनों रथ पर सवार होकर रथ यात्रा पर निकले थे। दूसरी कथा के अनुसार भगवान जगन्नाथ ने देवी गुंडिचा को हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को उनके घर जाकर आतिथ्य स्वीकार करने का वरदान दिया था, जिसे पूरा करने के लिए वे रथ पर सवार होकर निकलते हैं। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ ही एकमात्र ऐसे भगवान है जो स्वयं श्रद्धालुओं के बीच पहुंच कर अपने विशाल नेत्रों से उन्हें देखकर अपना आशीर्वाद देते हैं। बिलासपुर में भी 1996 में रेलवे क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ के मंदिर का निर्माण किया गया। यह मंदिर हूबहू पुरी के जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति है , इसलिए यहां भी उन्ही परंपराओं का निर्वहन किया जाता है। विगत 28 वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां रथ यात्रा निकाली गई।

स्नान पूर्णिया पर बीमार हुए भगवान के स्वस्थ होते ही रविवार सुबह नेत्र उत्सव और नवजोबन उत्सव मनाया गया। इसके पश्चात अलग-अलग अनुष्ठान संपन्न किए गए। सुबह पुजारियो द्वारा मंगल आरती, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा, नवग्रह पूजा पश्चात हवन किया गया। तत्पश्चात् भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को महाप्रसाद अर्पण किया गया। परंपरा अनुसार शुक्ल द्वितीया पर देव प्रतिमाओं को बड़ा श्रृंगार भेषा अर्पित किया गया। मंगल अर्पण और पहंडी भीजे के साथ मदन मोहन का आह्वान किया गया। इस वर्ष यहां छेरा पहरा की परंपरा का निर्वहन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू से मंदिर से लेकर रथ तक के मार्ग की सफाई की। इस दौरान वे इंद्रद्युम्न राजा की भेष में नजर आए। देव प्रतिमाओं को रथ पर सवार कराया गया जिसे देखने हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में इस बार भी 16 फीट लंबे, 17 फीट ऊंचे और 12 फीट चौड़े रथ पर भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा को सवार करवाने के बाद श्रद्धालुओं ने रथ का रस्सा खींचते हुए उन्हें नगर भ्रमण कराया। यह रथ यात्रा तितली चौक, स्टेशन रोड, तारबाहर ,गांधी चौक होते हुए देर शाम जगन्नाथ मंदिर के ही बगल में स्थित उड़िया स्कूल में अस्थाई रूप से निर्मित गुंडिचा मंदिर पहुंची। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ का महा प्रसाद 5 क्विंटल कनिका का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। अपने बीच भगवान जगन्नाथ को पाकर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था और इस विशाल रथ को नर, नारी, बच्चे सभी खींचते हुए हर्ष का अनुभव कर रहे थे। अब आगामी 15 जुलाई तक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा गुंडिचा मंदिर में ही रहकर मौसी मां का आतिथ्य स्वीकार करेंगे। इस बीच 11 जुलाई को हेरा पंचमी का पर्व मनाया जाएगा तो वहीं 15 जुलाई को बहुड़ा यात्रा निकालकर भगवान को एक बार फिर से मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

जगह-जगह लगा भंडारा

इस अवसर पर बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में अलग-अलग समितियों और संगठनों द्वारा भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। बारह खोली चौक पर श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा भंडारा लगाकर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद का वितरण किया गया। अन्य समितियो ने भी रास्ते भर स्टॉल लगाकर इसी तरह खाद्य सामग्रियां बांटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क