आमने-सामने भाई-भाई… अजय देवगन से भिड़ेंगे Sanjay Dutt, अक्षय कुमार से बचकर… – भारत संपर्क


संजय दत्त की होगी अजय देवगन से टक्कर
बॉलीवुड के खूंखार विलेन Sanjay Dutt अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. जल्द उनकी एक फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है- ‘भूतनी’. पहले यह 18 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. संजय दत्त का अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से क्लैश होना था, लेकिन अब वो डरकर भागे हैं या फिर वजह कुछ और है, यह तो मेकर्स ही बता पाएंगे. खैर, संजय दत्त की मुश्किलें अब भी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अपनी भूतनी को लिए वो 1 मई को आने वाले हैं. और उसी दिन पहले से ही एक बड़ी फिल्म आ रही है. अब भाई-भाई की टक्कर होगी.
संजय दत्त और अजय देवगन की टक्कर?
साल 2018 में अजय देवगन की RAID आई थी. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन अब कई साल के इंतजार के बाद वो अमय पटनायक के किरदार में फिर से वापसी करने वाले हैं. फिल्म का धांसू ट्रेलर आ गया है, जिसे काफी पसंद किया गया था. अजय देवगन की ‘रेड 2’ भी 1 मई को आने वाली है. वो पहले ही अपनी फिल्म को लेकर तैयार हैं. इसी बीच संजय दत्त उनका गेम खराब करने की प्लानिंग लिए आ रहे है.
दोनों की टक्कर किसका गेम बिगाड़ेगी?
अजय देवगन की यह फिल्म एक सीक्वल है, तो उसे लेकर माहौल भी एकदम सेट है. लंबे वक्त से फैन्स को इंतजार था. वहीं एक बार फिर वो दमदार कहानी के साथ लौट रहे हैं. ऐसे में खतरा संजय दत्त के लिए ही है, क्योंकि अजय देवगन की इस फिल्म का अपना फैन बेस है. उसमें अजय देवगन की एंट्री, तो फायदा ही फायदा होगा. देखना होगा दोनों भाइयों की लड़ाई में किसे फायदा और किसे नुकसान झेलना पड़ता है.
ये भी पढ़ें
क्यों भाई-भाई कहा जा रहा?
दरअसल संजय दत्त और अजय देवगन एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों कई फिल्में साथ में कर चुके हैं. वहीं, अच्छे और बुरे वक्त में भी एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. यहां तक कि संजय दत्त अपने दोस्त और भाई अजय देवगन को फैमिली डॉक्टर कहते हैं. कपिल शर्मा के शो में बताया था कि अजय को होम्योपैथी दवाई की अच्छी जानकारी हैं. तो वो अपने छोटे भाई की बात भी मानते हैं.
जल्द फिर होंगे आमने-सामने
संजय दत्त और अजय देवगन जल्द एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसका नाम है-रेंजर. जहां अजय देवगन फिल्म में वन रेंजर के किरदार में दिखेंगे. तो वहीं दूसरी ओर संजय दत्त एक बार फिर खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री की भी खबरें हैं.