कथित किसानों का भारत बंद रहा फ्लॉप शो, बिलासपुर में आम दिनों…- भारत संपर्क

कांग्रेस समर्थित संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन का भारत बंद फ्लॉप शो साबित हुआ। बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ में इसका कहीं कोई असर नहीं दिखा। रोजमर्रा की जिंदगी आम दिनों की तरह चलती रही। बाजार और दफ्तर सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहे। कांग्रेस ने बंद के समर्थन में नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें भी मुट्ठी भर नेता ही शामिल हुए। आम लोगों का मानना है कि यह कोई किसानों का नहीं बल्कि देश विरोधी खालिस्तानियों का आंदोलन है, जिसे देश विरोधी तत्वों द्वारा फंडिंग की जा रही है। सोरोस और पन्नू के पैसों पर कुछ लोग देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। करोड़ों की गाड़ियों में बैठकर पेंशन की मांग की जा रही है। नाम किसानों का और मांग अलग देश बनाने की, या फिर पाकिस्तान के साथ मिल जाने की है। इससे ही उनकी मंशा समझ में आती है । ठीक चुनाव से पहले जिस तरह से मोदी विरोध में मुद्दा छेड़ा गया है उससे भी असलियत सामने आ रही है। कथित किसान नेता कह रहे हैं कि राम मंदिर बनने से मोदी का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है, इसलिए वे इसे नीचे करने आए हैं। इससे ही समझ में आ सकता है कि इनकी असली मंशा क्या है। इधर शुक्रवार को ट्रेड यूनियन कौंसिल बिलासपुर और किसान संगठनों ने नेहरू चौक में धरना -प्रदर्शन किया गया , ज़िला कांग्रेस कमेटी ने धरना का समर्थन किया लेकिन इसमें कुछ हु कांग्रेसजन शामिल हुए ,जिसमे मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,पूर्व विधायक शैलेश पांडेय,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, राजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,प्रमोद नायक, राकेश शर्मा, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, पिंकी बतरा, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,विनोद साहू, मोती ठारवानी, चित्रकान्त श्रीवास, राजेश जायसवाल,सीताराम जायसवाल, रामदुलारे रजक,जगदीश कौशिक, गणेश रजक, अनिल शुक्ला, रमाशंकर बघेल, बद्री यादव, दिलीप पाटिल,शिशिर कश्यप,राज कुमार कश्यप,श्याम पटेल,अनिल यादव,दिनेश सूर्यवंशी,राजेश ताम्रकार,मनोज सिंह,अजय काले,अनिल यादव,शुभ लक्ष्मी सिंह आदि शामिल हुए।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद देश के अन्न दाताओ को अपने अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ रहा और केंद्र की मोदी सरकार उनसे बातचीत करने के बजाए उनके रास्ते मे कील ठोक रही है ,नरेन्द्र मोदी सरकार एक तरफ स्वामीनाथन और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न देती है वही किसानों को उनके अधिकार से वंचित कर किसानों को मजदूर बनाना चाहती है ,कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण का अधिकार दिया ,कांग्रेस ने समर्थन मूल्य दिया, कांग्रेस ने किसानों की ऋण माफी की जैसे मुद्दों को किसान चाहता है पूरे देश मे लागू हो पर नरेंद्र मोदी सरकार चाहती है कि देश का किसान 5 किलो चावल में आ जाये और उनकी जमीन उद्योगपति हथिया ले , विजय पांडेय ने कहा कि जब तक धरती में किसान है तभी तक जीवन है नही तो जनता भूख से मर जाएगी , विजय पांडेय ने कहा कांग्रेस आम जनता के साथ है किसान,मजदूर ,गरीबो की हक की लड़ाई लड़ती रहेगी और एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की समस्या सुननी पड़ेगी और मानना पड़ेगा।

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने क्या कहा
इंडि गठबंधन तथा किसान मोर्चा के आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन को भारत रत्न तो दे दिया लेकिन किसानों के बनाए स्वामीनाथ के रिपोर्ट को लागू नहीं किया । किसानों का सम्मान नहीं किया। आखिर स्वामीनाथ का सम्मान कहा हुआ। स्वामीनाथन की योजनाएं देश में लागू नहीं की जा रही है। किसानों को लगातार सड़क पर सोना पड़ रहा हैधरना आंदोलन करना पड़ रहा है । केंद्र की सरकार किसानों पर लाठी चलवा रही है । आंदोलनकारी पर अश्रु गैस छोड़ा जा रहा है। किसानों पर गोली दागी जा रही है,उन्हें रोका जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए । देश में संविधान का उल्लंघन केंद्र सरकार कर रही है । मोदी सरकार ने किसानों से जो वायदे किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए। शैलेश पांडे ने कहा है कि आज जो केंद्र एवं राज्य सरकार का बजट सदन में पेश किया जाता है और इतना बड़ा बजट सिर्फ किसानों के कारण ही तैयार हो पाता है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण ही आज देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। और केंद्र सरकार ने किसानों को कमिटमेंट के बाद भी उनका समर्थन मूल्य नहीं दिया जिससे आज किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। शैलेश पांडे ने कहा कि आज हमारे देश की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक है तो वह किसानों के कारण । फिर भी इस देश के किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है उन्हें केंद्र सरकार भी उनके उत्पादन का समर्थन मूल्य नहीं दे रही,जिसकी वजह से किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार आज पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है गरीब किसानों तथा मजदूरों को मजदूरों के लिए केंद्र सरकार के पास कोई नीति नहीं है और आने वाले समय में देश की जनता और किसान भाजपा को सबक सिखाएंगे
धरना आंदोलन में ट्रैडयूनियन काउंसिल के नंद कुमार कश्यप ,कामरेड पवन शर्मा इंडिया गठबंधन के राकेश शर्मा, अभय नारायण राय, प्रियंका शुक्ला ,पूर्व महापौर राजेश पांडे के अलावा जिला किसान मोर्चा तथा कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक में आयोजित किसान मोर्चा के आंदोलन को संबोधित किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।
केंद्रीय श्रम संगठनों की हड़ताल का रहा मिला जुला असर : आज की दो पाली से कुछ तथ्यगत आँकडें
- उपस्थिति प्रथम पाली में 53% वहीं दूसरी पाली में 56 % रही
- कुल 65 खदानों में 17 पूर्णतया प्रभावित रही , 20 आंशिक रूप से वहीं 28 मेगा परियोजनाएँ सामान्य रूप से काम कर रही थी ।
- मेगा परियोजना पहली पाली में आंशिक रूप से प्रभावित रही वहीं दूसरी पाली में कामकाज सामान्य देखा गया ।
- प्रथम पाली में कंपनी का उत्पादन सामान्य दिन की तुलना में 76 % रहा वहीं ओबीआर 66 % रहा ।
- यद्यपि खदानों में उपस्थिति प्रभावित रही किंतु इससे कंपनी के सम्पूर्ण दैनिक उत्पादन व डिस्पैच पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ने की आशा है ।