रात में ड्यूटी पर जा रहे रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने…- भारत संपर्क

0
रात में ड्यूटी पर जा रहे रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने…- भारत संपर्क




रात में ड्यूटी पर जा रहे रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले तारबाहर क्षेत्र के तीन और आदतन बदमाश गिरफ्तार – S Bharat News























आकाश मिश्रा

नयापारा तोरवा निवासी कन्हैया लाल यादव 14 मई की रात 11:30 बजे अपनी ड्यूटी पर कोचिंग डिपो जा रहा था। तार बाहर पुराना इंडियन ऑयल डिपो के पास उन्होंने देखा कि 5- 6 बदमाश उनके ही कार्यालय के सुपरवाइजर मोहम्मद कौशर को पड़कर उससे पैसा और मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जब कन्हैया लाल यादव ने बीच बचाव का प्रयास किया तो कुछ लोग भाग गए और कुछ ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बाद में सारे बदमाश भाग गए। इस मारपीट में मोहम्मद कौशर को चोट लगी थी, जिसकी रिपोर्ट तार बाहर थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन नाबालिकों को गिरफ्तार कर चुकी थी। मामले के शेष आरोपियों तारबाहर निवासी जय दिवाकर उर्फ छोटू, अभिषेक कुमार उर्फ डमरू और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।यह सभी क्षेत्र के आदतन बदमाश है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क