कोरबा के वाहनों को टोल प्लाजा में फ्री करने किया गया…- भारत संपर्क

0

कोरबा के वाहनों को टोल प्लाजा में फ्री करने किया गया प्रदर्शन

कोरबा। युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा द्वारा युवा कांग्रेस जि़ला महासचिव मधुसूदन दास के दिशानिर्देश, विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर व विनोद उर्रे के नेतृत्व में टोल प्लाजा की मनमानी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाज़ी की। प्रर्दशन करते हुए सीजी-12 पासिंग वाहनों को फ्री करने व आनेजाने वालों से बदतमीजी के लिये चोटिया टोल के मैनेजर और स्टाफ़ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। गेट वेल सून कार्ड व लाल गुलाब भेंट करके प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द माँगो को ना मानने की दशा में लखनपुर टोल के समीप उग्र आंदोलन की चेतावनी की गई और साथ ही साथ चेताया गया कि वहाँ पर होने वाले नुक़सान की जि़म्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन, विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल, उपाध्यक्ष दीपेश यादव,मंजु ख़ुसरो, संध्या, दुर्गा, बसंती, घूरविन्द दास, सूरज यादव, रायसिंह, धनंजय राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, कार्तिक कुमार, मुकेश सिंह उसर्वर्षा,जयप्रकाश यादव,दीपक एक्का,अतुल मिंज,हृदयलाल,राजेश नेती,प्रदीप नेटी,राय सिंह टोप्पो,छत्रपाल,शशि कुमार,अनिल एक्का,अनिल मिंज और अनेक युवा कांग्रेसी आमजन उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क| खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क