सोंठी के जंगल में पिकअप चालक से मारपीट कर उसका पिकअप लूटने…- भारत संपर्क

0
सोंठी के जंगल में पिकअप चालक से मारपीट कर उसका पिकअप लूटने…- भारत संपर्क




सोंठी के जंगल में पिकअप चालक से मारपीट कर उसका पिकअप लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार – S Bharat News























पिछले दिनों सोंठी के जंगल में पिकअप चालक से मारपीट कर नगद रकम, उसका मोबाइल और पिकअप लूटने वाले तीन आरोपी पकड़े गए हैं। उनके अन्य साथियों की सीपत पुलिस तलाश कर रही है ।
9 सितंबर को डबरी पारा हरदी बाजार दीपका कोरबा निवासी राजन महारा के पिकअप को बुक कराकर दो व्यक्तियो ने उसमें पानी टंकी और सीमेंट भरकर ग्राम जेवरा की ओर जाने का सौदा किया। हरदी बाजार में पानी टंकी खरीद कर गाड़ी में लोड कराया। इसके बाद हरदी बाजार से बोइदा ले जाकर पांच बोरी सीमेंट भी लोड कराया। सीपत क्षेत्र पहुंचते ही उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने लगी। रात में जब वे सोंठी के जंगल के पास पहुंचे तो गाड़ी बुक कराने वाले ने शौच का बहाना कर पिकअप को रुकवाया। उसके तीन-चार साथी जंगल में छुपे हुए थे जो बाहर निकाल कर आए और फिर राजन महरा की पिटाई कर उसे जंगल के अंदर ले गए, जहां उसका मोबाइल फोन और 220 रुपए लूट लिया और उसकी पिटाई कर वही जंगल में छोड़ दिया ।
आरोपी राजन महरा का पिकअप भी अपने साथ ले गए। किसी तरह रात में 2 किलोमीटर पैदल चलकर वह एक घर तक पहुंचा जिसके मोबाइल से उसने अपने रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी और फिर अगले दिन सीपत थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई ।
सीपत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सीडीआर की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की तो उनके हाथ संदेही बांध पारा बलोदा बाजार निवासी ऋषि कुमार पाटले लगा। पुलिस ने उसके साथी जानू कोसले जो भी हिरासत में लेकर पूछताछ की ।पहले तो यह लोग पुलिस को गुमराह करते लगे और फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ पिकअप, ₹120 नगद, मोटरसाइकिल , लकड़ी काटने का आरा जप्त किया है । यह लोग अवैध रूप से पेड़ों की कटाई भी किया करते थे, जिनके पास से सात सागौन लकड़ी के गोले भी मिले हैं। पुलिस ने अकलतरा के नुरीताल आरा मिल से लकड़ी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी ऋषि कुमार पाटले, जानू कोसने और नागराज पाटले को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क