रकम जमा करने आई महिलाओं को धोखे में रखकर 15 लाख से अधिक की…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
भोली भाली महिलाओं को झांसे में लेकर 15 लाख से अधिक रुपए का गबन करने वाले कियोस्क केंद्र संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 8 अगस्त 2023 से 13 जनवरी 2024 की अवधि में 41 लोगों द्वारा काठाकोनी स्थित एसबीआई बैंक शाखा काठाकोनी के किओस्क बैंकिंग सेंटर के संचालक गोपाल सिंह ठाकुर के खिलाफ शिकायत की गई थी। बताया गया की खाता धारकों ने उन्हें जमा करने के लिए रकम दी लेकिन तिफरा सिरगिट्टी में रहने वाले लालपुर मुंगेली निवासी गोपाल सिंह ठाकुर ने रकम को जमा नहीं किया और रकम अपने पास रख ली। कुल मिलाकर 15,3,204 रु गबन करने की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही उसके कंप्यूटर सिस्टम आदि को भी जप्त किया गया है । गोपाल सिंह ठाकुर के पास अधिकांश वह महिलाएं रकम जमा करने जाती थी जो अधिक पढ़ी-लिखी और जानकार नहीं है, जिसका फायदा वह लंबे समय से उठा रहा था। पुलिस ने भी ऐसे व्यक्तियों से सजग गौर सतर्क रहने का सुझाव दिया है, साथ ही कहा है कि अगर ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी जाए।