चैत्र नवरात्रि पर सर्वमंगला मंदिर में लग रहा भक्तों का रेला,…- भारत संपर्क

0



चैत्र नवरात्रि पर सर्वमंगला मंदिर में लग रहा भक्तों का रेला, 7150 मनोकामना ज्योति कलश किए गए हैं प्रज्वलित

कोरबा। हसदेव नदी पावन तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने मनोकामना ज्योति कलश जलवाएं है। श्रद्धालुओं का ताता मां के दर्शन के लिए उमड़ रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए कई प्रबंध किए है। नवरात्रि पर माँ सर्वमंगला मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। इस वर्ष मंदिर प्रबंधन द्वारा 7150 मनोकामना ज्योति कलशों की स्थापना की गई है, जिससे माँ का दरबार दीपों की आभा से आलोकित हो रहा है। भव्य आयोजन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरबा ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के जिलों से भी श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए मंदिर पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने विशेष तैयारियाँ की हैं। दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं, जिससे भक्त बिना किसी असुविधा के माँ के दर्शन कर सकें। साथ ही, मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सजावट और रंगीन फूलों से सजाया गया है। इस वर्ष 6500 तेल और 650 घी के मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएँ माँ के चरणों में अर्पित कर सकें। इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं।
बॉक्स
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी से निगरानी
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है और पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है।

Loading






Previous articleउत्तरपुस्तिका जांच ने पकड़ी रफ़्तार, 14 तक करनी होगी जांच पूरी, 41.36 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन होना शेष
Next articleनिगम में मिली एंट्री, जिला पंचायत में प्रवेश का इंतजार

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क