पुरानी रंजिश को लेकर ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक लवी पर…- भारत संपर्क

0
पुरानी रंजिश को लेकर ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक लवी पर…- भारत संपर्क




पुरानी रंजिश को लेकर ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक लवी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला – S Bharat News























पुरानी रंजिश को लेकर ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला किया गया है। रतनपुर रोड स्थित ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक कुदुदंड निवासी लवी भोंसले पर सुयोजित तरीके से चापड़ से वार किया गया। पुराने विवाद के बाद कुदुदंड में ही रहने वाले आयुष काले और अंकित वाघर के साथ उनके साथी काफी समय से लवी पर हमला करने की ताक में थे ।इन लोगों ने दो दिन पहले कार से ढाबा की रेकी भी की थी। गुरुवार रात करीब 11:00 बजे आयुष और अंकित चापड़ लेकर ढाबा में घुस गए। काउंटर में मौजूद ढाबा संचालक लवी भोंसले पर चापड़ से वार किया लेकिन खुद को बचाने के लिए लवी झुके तो चापड़ उनके आंख के ऊपर और कान माथे में जाकर लगा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, तो वही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क