पुरानी रंजिश को लेकर ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक लवी पर…- भारत संपर्क

पुरानी रंजिश को लेकर ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला किया गया है। रतनपुर रोड स्थित ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक कुदुदंड निवासी लवी भोंसले पर सुयोजित तरीके से चापड़ से वार किया गया। पुराने विवाद के बाद कुदुदंड में ही रहने वाले आयुष काले और अंकित वाघर के साथ उनके साथी काफी समय से लवी पर हमला करने की ताक में थे ।इन लोगों ने दो दिन पहले कार से ढाबा की रेकी भी की थी। गुरुवार रात करीब 11:00 बजे आयुष और अंकित चापड़ लेकर ढाबा में घुस गए। काउंटर में मौजूद ढाबा संचालक लवी भोंसले पर चापड़ से वार किया लेकिन खुद को बचाने के लिए लवी झुके तो चापड़ उनके आंख के ऊपर और कान माथे में जाकर लगा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, तो वही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
error: Content is protected !!