फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रहा था दूसरों की जमीन पर कब्जा,…- भारत संपर्क

0
फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रहा था दूसरों की जमीन पर कब्जा,…- भारत संपर्क




फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रहा था दूसरों की जमीन पर कब्जा, प्रतिष्ठित परिवार का व्यापारी हुआ गिरफ्तार –





































फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरों की जमीन के नामांतरण का प्रयास करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।भुइयां एप्प के सिटिजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से भूमि नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के मामले में सकरी पुलिस ने मारवाड़ी लाइन खपड़गंज निवासी रितेश जाजोदिया को गिरफ्तार किया है। जमीन मालिक गीता भट्टाचार्य आदि ने जमीन किसी को बेची नहीं थी, लेकिन इसी जमीन के ऑनलाइन नामांतरण का आवेदन रितेश जाजोदिया ने किया था। जांच के दौरान पता चला कि खसरा नंबर 803/6 804/1 804/2 794/ 5 और 781/9 की भूमि को कपिल स्टील के संचालक रितेश जाजोदिया ने बिक्री करने का किसी और से सौदा किया था इसलिए वह फर्जी दस्तावेज के सहारे इन जमीनों का नामांतरण कर रहा था। रितेश जाजोदिया ने राम साय को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया था। पुलिस ने जांच में उसके पास से सभी फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए है। जिसमें भू स्वामी का नाम राम साय राम लिखा हुआ है जबकि जमीनों के मालिक गीता भट्टाचार्य, विनोद शर्मा और अशोक साहू आदि है। रितेश राजोदिया प्रतिष्ठित परिवार से है लेकिन पैसे कमाने की लालच में वह यह फर्जीवाड़ा कर बैठा , जिस कारण उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क