सास को गाली देने से मना करने पर दामाद से मारपीट, उंगली काटी- भारत संपर्क

0
सास को गाली देने से मना करने पर दामाद से मारपीट, उंगली काटी- भारत संपर्क

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सास को गाली देने से मना करने पर दामाद पर हमला कर दिया गया। मसानगंज निवासी शेख समीर, जो एक वस्त्रालय में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है, अपने ससुराल में सास शालेका बेगम और पत्नी नजमा परवीन के साथ रहता है।

रविवार रात ड्यूटी से लौटकर समीर खाना खाकर सो रहा था। इसी दौरान याकूब हुसैन नामक युवक उनके घर पहुंचा और बातचीत के दौरान सास को गालियाँ देने लगा। समीर ने उसे ऐसा करने से रोका तो याकूब आगबबूला हो गया और समीर की बीच की उंगली दांत से काट ली। इसके बाद उसने वहीं पड़े डंडे से समीर पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आई समीर की पत्नी नजमा परवीन से भी याकूब ने मारपीट की। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए…यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल, महानदी…- भारत संपर्क| बलिया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े… नदी के किनारे लेक… – भारत संपर्क| पटना के बीएन कॉलेज में बमबाजी, टकराए छात्रों के दो गुट; फिर पहुंची पुलिस