भरत ने तो हद ही कर दी… सालभर में एक फिफ्टी तक नहीं, टीम में फिर भी कैसे प… – भारत संपर्क
केएस भरत (Getty)
केएस भरत. ऋषभ पंत इंजर्ड क्या हुए इस खिलाड़ी की लॉटरी लगी हुई है. पिछले एक साल से भरत लगातार भारतीय टीम का हिस्सा हैं और बिना कुछ किए वो टीम में लगातार बने भी हुए हैं. क्योंकि कीपिंग आती है ना उन्हें, बल्ला चले ना चले क्या दिक्कत. सालों पहले यही तो होता था. आपको कीपिंग आती हो, बल्ले से इक्का दुक्का रन भी आएंगे तो प्लस पाइंट ही है. लेकिन शायद भरत ये भूल रहे हैं कि ये साल 2024 है और अब पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की 4 ओवरसीज़ टेस्ट सेंचुरी हैं. लेकिन फिर वही बात कि पंत तो अभी भी अपनी चोट से रिकवर ही कर रहे हैं. मैच पर मैच निकल रहे हैं, सीरीज पर सीरीज बीत रही हैं, लेकिन नहीं चल पा रहा है तो भरत का बल्ला. अब ये कबतक चलेगा ये तो कोई नहीं जानता.
इंग्लैंड के खिलाफ बुरा हाल!
भरत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 28 गेंद खेलीं, इसमें वो सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. और ये सिलसिला चलता ही आ रहा है. फरवरी 2023 में अपने डेब्यू के बाद से भरत ने 7 टेस्ट की 12 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बैट से सिर्फ 221 रन निकले. उनका सबसे बेस्ट टेस्ट स्कोर 44 का है. लेकिन फिर भी वो कीपिंग अच्छी करते हैं तो टीम में जमे हुए हैं. बल्ला ना तो घर में चल रहा है और ना ही बाहर. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज की 4 पारियों में भरत ने सिर्फ 92 रन बनाए हैं. इस सीरीज में भरत ने फिर भी कप्तान रोहित शर्मा से 2 रन ज्यादा ही बनाए हैं. खैर मुद्दे से भटकते नहीं है, फिलहाल पूरा फोकस भरत पर रखते है.
ये भी पढ़ें
टीम में रह पाना मुश्किल
अब ऐसे आंकड़े लेकर तो भरत की टीम में जगह कहीं से कहीं तक नहीं बनती. तो तीसरे टेस्ट से भरत का पत्ता कट भी सकता है. केएल राहुल की फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट तो नहीं आया है, लेकिन अगर वो वापसी करते हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर संभालते हुए नजर आ सकते हैं. इससे दो फायदे हैं. पहला कि आपको टीम में एक विकेटकीपर के साथ एक अच्छा बल्लेबाज मिल जाएगा. वहीं दूसरा टीम में एक और खिलाड़ी की जगह भी बन जाएगी. राहुल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की थी. वहीं पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कप भी उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही खेला था.