Bharat Mandapam App: इस ऐप पर मिलेगी Trade Fair की हर जानकारी, टिकट भी होगा बुक – भारत संपर्क

0
Bharat Mandapam App: इस ऐप पर मिलेगी Trade Fair की हर जानकारी, टिकट भी होगा बुक – भारत संपर्क
Bharat Mandapam App: इस ऐप पर मिलेगी Trade Fair की हर जानकारी, टिकट भी होगा बुक

भारत मंडपम.Image Credit source: PTI

India International Trade Fair Tickets: भारत में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आज से शुरू हो रहा है. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) हर साल दिल्ली में ट्रेड फेयर का आयोजन करती है. ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों के लिए ITPO ने खास इंतजाम किया है. विजिटर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए भारत मंडपम ऐप पेश किया गया है, जिसपर टिकट बुक करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ट्रेड फेयर के रूट समेत पैवेलियन और हॉल आदि की भी जानकारी मिलेगी.

नया मोबाइल एप्लीकेशन एंट्री टिकट देने के अलावा नेविगेशन मैप, एग्जिबिशन हॉल की बुकिंग के बारे में जानकारी देगा. इससे विजिटर्स और एग्जिबिटर्स दोनों को काफी सहूलियत मिलेगी.

भारत मंडपम ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

भारत मंडपम ऐप पर आगामी प्रोग्राम और ट्रेड फेयर से जुड़ी डिटेल्स का पता चल जाएगा. ऐप में IITF 2024 सेक्शन पर क्लिक करके विजिटर्स देख सकते हैं कि किस हॉल में थीम स्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सारास पैवेलियन और खाने-पीने के आउटलेट्स हैं. इसी तरह फ्यूचर में होने वाले प्रोग्राम के लिए भी डिटेल्स मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ें

ऐप में नेविगेशन फीचर भी जोड़ा गया है, जिसके जरिए ट्रेड फेयर घूमने आने वाले लोग एक एंट्री पॉइंट और डेस्टिनेशन पॉइंट चुन सकते हैं. यह ऐप आपको प्रगति मैदान कॉम्प्लैक्स में आने-जाने का सबसे बेस्ट रूट बताने में मदद करेगा.

DMRC और ITPO के बीच समझौता

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) ने डीएमआरसी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए क्यूआर कोड-बेस्ड टिकट बुक करने के लिए एक समझौता किया है. इसका मकसद इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में विजिटर्स की पहुंच को आसान बनाना है.

ट्रेड फेयर की इंपोर्टेंट डेट

डीएमआरसी और आईटीपीओ ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के भारत मंडपम में 14-27 नवंबर तक आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर में भारत मंडपम ऑफिशियल ऐप पर टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. 14 नवंबर को ट्रेड फेयर में केवल बिजनेस विजिटर्स को एंट्री मिलेगी. आम जनता के लिए 19 नवंबर से ट्रेड फेयर के दरवाजे खुलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क