विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर भारत माता आंग्ल माध्यम शाला…- भारत संपर्क

0
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर भारत माता आंग्ल माध्यम शाला…- भारत संपर्क






बिलासपुर। हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर 40 सेकंड में दुनिया में कोई न कोई व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है। यह आंकड़े मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता की ओर इशारा करते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भारत माता आंग्ल माध्यम शाला में आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी के दिशा-निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर फादर सलीन ने अपने प्रेरक प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया कि किसी भी दबाव में आकर गलत कदम न उठाएं। उन्होंने कहा कि समस्याओं को मन में दबाकर रखने के बजाय परिवार और दोस्तों के साथ साझा करना बेहद जरूरी है। उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने के सरल उपाय बताए।

मुख्य अतिथि श्री विजय टांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अवसाद की स्थिति में बच्चों को परिवार के सदस्यों का समय और सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ संवाद बढ़ाएं और उन्हें समझने का प्रयास करें। योग, मेडिटेशन और आपसी बातचीत को उन्होंने मानसिक तनाव और अवसाद से निकलने का कारगर उपाय बताया।

उन्होंने शाला परिवार को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं।

गौरतलब है कि शाला के प्राचार्य फादर सलीन स्वयं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं और बच्चों की समस्याओं के समाधान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क