हाईवे पर पत्थर बाजी करने वाले आरोपी पकड़ाये- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
सिलपहरी मुख्य मार्ग सुनसान जगह पर कार के ऊपर पत्थर बाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर परसदा निवासी बालमुकुंद वर्मा मुंगेली से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिलपहरी मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल दो सवार दो युवकों ने उनकी कार रूकवाई और कार पर पत्थर बाजी करने लगे, जिससे कार में बैठे एक व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आई । साथ ही कार को भी नुकसान पहुंचा। घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो उन्हें बिलासपुर रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सिलपहरी के नजदीक दो संदिग्ध युवक दिखाई पड़े। पुलिस को देखकर ही दोनों भागने लगे, जिनमें से एक को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया तो वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। युवक की पहचान कोरमी निवासी 21 वर्षीय राजेश धुरी के रूप में हुई उसने बताया कि उसका भागने वाला साथी सचिन सोनवानी था। दोनों ने ही लूट के इरादे से पत्थर बाजी की थी। पुलिस ने फरार सचिन सोनवानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!