श्रद्धा भक्ति के साथ दयालबन्द गुरुद्वारा में मनाया जा रहा…- भारत संपर्क

0
श्रद्धा भक्ति के साथ दयालबन्द गुरुद्वारा में मनाया जा रहा…- भारत संपर्क




श्रद्धा भक्ति के साथ दयालबन्द गुरुद्वारा में मनाया जा रहा श्री गुरु रामदास जी का आगमन परब – S Bharat News























गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिखों के चौथे गुरु धन-धन श्री गुरु रामदास जी का आगमन पूरब बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए विशेष तौर से बीबी अमनदीप कौर जी पटना साहिब वाले को सादर आमंत्रित किया गया है जो लगातर सुबह एवं शाम के दीवान में अपने रसमय कीर्तन द्वारा साध संगत को निहाल कर रही हैं यह पर्व हर वर्ष की तरह श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा समूह साधसंगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से मनाया जाता है ।इस पर्व को मनाने हेतु श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा 11श्री सहज पाठ साहिब का समापन 19 अक्टूबर सुबह 7:50को की जाएगी जिसके लिए एक निश्चित ड्रेस कोड समूह साध संगत के लिए रखा गया है। उपरंत विशेष कीर्तन दरबार कथाविचार जत्थो द्वारा किया जाएगा एवं रात्रि का विशेष कीर्तन दरबार भी सजाया जाएगा समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी इन सब कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए साथ संगत को अपील की जाती है

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु से सुखमणि साहिब सर्कल के सभी सदस्य दलजीत कौर हरमीत कौर मनप्रीत कौर डॉली कौर रविंद्र कौर संदीप कौर जसमीत कौर श्वेता कौर अंजलि सलूजा रश्मि कौर जसविंदर कौर बंटी कौर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर्स मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ सुरेंद्र सिंह छाबड़ा चरणजीत सिंह नरेंद्र सिंह सलूजा हरजीत सिंह सलूजा जोगिंदर सिंह जगदीप सिंह रंजीत सिंह जसबीर सिंह गुरमीत सिंह जुनेजा हेड ग्रंथि भाई मान सिंह जी का सहयोग है


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क| सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…